वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में सुस्त कारोबार देखने को मिला। डाओ जोंस पर 300 अंकों की रेंज में कारोबार हुआ और आखिर में डाओ 45 अंक फिसलकर बंद हुआ।
नैस्डैक में 1% की गिरावट देखी गई। यूरोप में सुस्त कारोबार देखने को मिला। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। हालाकि बाजार खुलते ही बाजार थोड़ी देर में लाल निशान में फिसल गया। दिनभर बाजार में सीमित दायरे में कारोबार होते दिखा। कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। सरकारी बैंकों में आज भी खरीदारी देखी गई। मेटल, आईटी (IT) एफएमसीजी (FMCG) में भी बढ़िया खरीदारी देखने को मिली। बाजार में तीन दिनों की गिरावट थम गया।
सेंसेक्स (Sensex 30) ने 61,074 का निचला स्तर जबकि 61,467 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 18,138 का निचला स्तर जबकि 18,262 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 42,347 का निचला स्तर जबकि 42,509 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.45% या 274 अंक चढ़ कर 61,419 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.46% या 84 अंक चढ़ कर 18,244 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.26% या 110 अंक चढ़ कर 42,457 पर बंद हुआ।
निफ्टी में निचले स्तर से करीब 100 अंकों का सुधार देखा गया। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 350 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक निचले स्तर से 100 अंक सुधरा। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 2.67%, एनटीपीसी (NTPC) 1.61%, एचडीएफसी लाइफ (HDFC) 1.43% और जेएस डब्लू स्टील 1.68% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बीपीसीएल (BPCL) 1.11%, नेस्ले 0.75%, पावर ग्रिड 0.57% और भारती एयरटेल 0.42% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में शिपिंग शेयर फोकस में रहे। मझगांव डॉक 12.01%, गार्डेन रीच 8.41% और कोचीन शिपयार्ड 6.04% तक के बड़ी उछाल के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में यूको बैंक का शेयर फोकस में रहा। बैंक के शेयर में 1 करोड़ से ज्यादा शेयरों की ब्लॉक डील देखने को मिली और यह 12.33% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं पेटीएम के शेयर में 11.21% तक की भारी गिरावट देखी गई। इसकी वजह मैक्वायरी की ओर कंपनी को जियो फाइनेंस के कारोबारी खतरे का अंदेशा बताया जाना है। वहीं वरुण बेवरेजेज 4.70% तक चढ़ कर बंद हुआ। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड का शेयर 2.78% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। कंपनी ने सरकार को लाभांश के तौर पर 88 करोड़ रुपये सरकार को दिए।
इसके अलावा बढ़ने वाले शेयरों में आईआरएफसी (IRFC) रहा जो करीब 3.02% तक चढ़ कर बंद हुआ। कंपनी में आज 1 करोड़ से ज्यादा शेयरों की ब्लॉक डील देखने को मिली।इसके अलावा न्यू इंडिया एश्योरेंस 3.69%, अल्काइल अमाइंस 3.11% और कैस्ट्रॉल इंडिया 3.46% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार में गिरने वाले दूसरे शेयरों में आईईएक्स (IEX) 2.48%, रेल विकास निगम लिमिटेड यानी आरवीएनएल (RVNL) 6.15%, इरकॉन इंटरनेशनल 5.09% और महानगर गैस 3.31% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 22 नवंबर, 2022)
Add comment