वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत देखने को मिले। उतार-चढ़ाव के बीच डाओ 185 अंक बढ़कर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। नैस्डैक में लगातार तीसरे दिन तेजी देखी गई और 1% बढ़त के साथ बंद हुआ।
यूरोप के बाजारों में 0.5% तक की गिरावट रही। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की सपाट शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजारों की हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। बाजार में आज कारोबार किसी खास दिशा में होते नहीं दिखा। बाजार में निचले स्तर से सुधार देखने को मिला। बाजार में आज एक दायरे में कारोबार हुआ। मेटल और फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
सेंसेक्स (Sensex 30) ने 59,805 का निचला स्तर जबकि 60,365 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,824 का निचला स्तर जबकि 17,976 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 41,729 का निचला स्तर जबकि 42,318 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.02% या 10 अंक गिर कर 60,105 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.10% या 18 अंक गिर कर 17,896 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.52% या 218 अंक चढ़ कर 42,233 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 70 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 300 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 500 अंक सुधरकर बंद हुआ।
निफ्टी के बढ़ने वाले शेयरों में हिंडाल्को 2.81%, सन फार्मा 1.60%, एचडीएफसी बैंक 1.44% और अल्ट्राटेक 1.47% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल 3.44%, सिप्ला 2.88%, डिवीज लैब 2.58% और अपोलो हॉस्पिटल 2.37% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। भारती एयरटेल में गिरावट की वजह जेपी मॉर्गन की ओर से शेयर को डाउनग्रेड करने की रेटिंग के कारण देखने को मिला।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में स्टर्लिंग टूल्स 8.52%, ग्रीव्स कॉटन 7.53%, टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन 7.06% और नजारा टेक 5.56% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। फ्यूचर्स ऐंड ऑप्शंस में चढ़ने वाले शेयरों में मैक्स फाइनेंशियल 3.41%, आईओसी (IOC) 3.65% और एचपीसीएल 3.18% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। फ्यूचर्स ऐंड ऑप्शंस के गिरने वाले शेयरों में एसआरएफ (SRF) 3.10%, बायोकॉन 2.41%, एमआरएफ (MRF) 2.70% और पीएफसी (PFC) 1.89% तक गिर कर बंद हुए।
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में राणे मद्रास 6.21%, ई कलर्क्स सर्विसेज 4.54%, एडेलवाइस 5.21% और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन 4.93% तक चढ़ कर बंद हुए। गिरने वाले शेयरों में वरुण बेवरेजेज 4.84%, सोना बीएलडब्लयू प्रिसिजन 4.53%,लॉरस लैब्स 3.26% तक गिर कर बंद हुए।
(शेयर मंथन, 11 जनवरी, 2022)
Add comment