अमेरिका में महंगाई दर में गिरावट से बाजार में तेजी देखने को मिली। दिसंबर में महंगाई दर 7.1% से गिरकर 6.5% के स्तर पर आ गया है। मई 2020 के बाद पहली बार मासिक गिरावट देखने को मिली है। अमेरिकी बाजार में इसका असर देखने को मिला। डाओ जोंस 215 अंक उछलकर बंद हुआ,तो वहीं नैस्डैक में 5वें दिन भी तेजी देखने को मिली।
नैस्डैक 0.6% चढ़ कर 2 महीने की ऊंचाई पर बंद हुआ। यूरोप में 0.75% तक की तेजी देखने को मिली। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की मजबूत शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजारों की सुस्त शुरुआत हुई। हालाकि बाद में बाजार में तेजी देखने को मिली।
सेंसेक्स (Sensex 30) ने 59,628 का निचला स्तर जबकि 60,418 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,774 का निचला स्तर जबकि 17,999 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 41,885 का निचला स्तर जबकि 42,454 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.51% या 303 अंक चढ़ कर 60,261 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.55% या 98 अंक चढ़ कर 17,956 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.69% या 289 अंक चढ़ कर 42,371 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 175 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 630 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक निचले स्तर से 485 अंक सुधरकर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में आयशर मोटर्स 1.89%, इंडसइंड बैंक 2.09%, टाटा स्टील 1.99% और नतीजों के बाद इंफोसिस 1.56% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टाइटन 1.20%, अपोलो हॉस्पिटल 0.56%, एलऐंडटी 0.29% और नेस्ले 0.46% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
फोकस में रहने वाले शेयरों में कोल्टे पाटिल रहा, जिसमें तीसरी तिमाही के बेहतर अपडेट के कारण 17.51% की तेजी रही। वहीं रैलिस इंडिया 6.69% चढ़ कर बंद हुआ। हाल ही लिस्ट हुए आर्चियन केमिकल का शेयर 7.55% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। खबर के कारण एमसीएक्स (MCX) पर भी 6.37% की तेजी रही। आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में एलऐंडटीटेक (L&T) टेक 5.33% तो वरुण बेवरेजेज 4.33% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।
विदेशी संस्थागत और घरेलू संस्थागत निवेशकों के कंपनी में खरीदारी किए जाने से एडेलवाइस के शेयर में 6.02% तक की तेजी देखने को मिली। महिंद्रा सीआईई (CIE) 5.72%, इरकॉन इंटरनेशनल 5.17% और रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) 4.95% तक की तेजी के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में एफएसीटी (FACT) 3.57%, देवयानी इंटरनेशनल 3.28%, बाटा इंडिया 3.53% और गुजरात गैस 3.53% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 13 जनवरी, 2022)
Add comment