शेयर मंथन में खोजें

बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 390, निफ्टी 112 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस की 4 दिन की तेजी पर विराम लग गया। डाओ जोंस 400 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ।नैस्डेक पर हल्की बढ़त देखी गई। यह लगातार सातवां दिन है जब नैस्डैक में खरीदारी दिखी।

 यूरोप के बाजार में भी मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। बैंक ऑफ जापान ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। बाजार निचले स्तर से सुधरकर बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। बाजार में आज बेहतरीन तेजी देखने को मिली। बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। नतीजों और खबरों के असर के कारण बाजार में सकारात्मकता दिखी। छोटे-मझोले शेयरों में भी खरीदारी दिखी। मेटल शेयरों में आज बढ़िया कारोबार होते दिखा।

सेंसेक्स (Sensex 30) ने 60,569 का निचला स्तर जबकि 61,110 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 18,032 का निचला स्तर जबकि 18,184 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 42,119 का निचला स्तर जबकि 42,556 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.64% या 390 अंक चढ़ कर 61,046 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.62% या 112 अंक चढ़ कर 18,165 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.53% या 223 अंक चढ़ कर 42,458 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से 130 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 470 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 340 अंक सुधरकर बंद होने में कामयाब रहा।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में लार्सन ऐंड टूब्रो (L&T) 2.41% हिंडाल्को 3.08%, टाटा स्टील 2.60% और यूपीएल (UPL) 1.83% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स 1.66%, अल्ट्राटेक 1.28%, एचडीएफसी लाइफ 1.38% और नेस्ले 0.61% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

सबसे ज्यादा फोकस में रहने वाले शेयरों में पॉलीप्लेक्स कॉर्प रहा जिसमें इंडो रामा वेंचर्स के अधिग्रहण की खबरों के कारण शेयर 12.07% तक चढ़ कर बंद हुआ। हालाकि इंडो रामा वेंचर्स ने खबर पर सफाई देते हुए कहा कि इस मामले में अभी तक कोई ठोस बातचीत नहीं हुई है। इसके अलावा सुला विनयार्ड्स के 50 फीसदी निवेशकों के एंकर लॉक इन पीरियड खत्म होने से 6.73% तक चढ़ कर हुआ। शेयर में पिछले 3 दिनों से खरीदारी देखने को मिली है। डेल्टा कॉर्प कमजोर नतीजों से 3.79% तक गिर कर बंद हुआ। वहीं कमजोर नतीजों से आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के कमजोर नतीजों से 3.93% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
इसके अलावा तेजी वाले शेयरों में जस्ट डायल 5.87% तो वहीं रेल विकास निगम लिमिटेड के सूरत, अहमदाबाद मेट्रो प्रोजेक्ट्स के लिए L1 बिडर घोषित होने से शेयर में 4.97% तक की तेजी देखी गई। ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स 4.49% और सेल (SAIL) 4.07% तक चढ़ कर बंद हुआ। इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में स्टार हेल्थ 4.69%, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्प 4.05%, बैंक ऑफ इंडिया 4.34% और नायका 3.26% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 18 जनवरी, 2022)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"