वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में लगातार दूसरे दिन भी तेजी वाला कारोबार रहा। डाओ जोंस 25 अंक उछलकर बंद हुआ।
नैस्डैक में भी 2% की तेजी रही। यूरोप के बाजार 0.5% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की मजबूत शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।
सेंसेक्स (Sensex 30) ने 60,849 का निचला स्तर जबकि 61,266 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 18,078 का निचला स्तर जबकि 18,201 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 42,615 का निचला स्तर जबकि 43,079 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.06% या 37 अंक चढ़ कर 60,978 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बिना बदलाव के 18,118 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.74% या 314 अंक चढ़ कर 42,821 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने निफ्टी निचले स्तर से करीब 40 अंक सुधरा। सेंसेक्स निचले स्तर से 130 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 115 अंक सुधरा।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स 3.4%, मारुति सुजुकी 3.35%, बजाज ऑटो 1.74% और एचसीएल (HCL) टेक 1.5% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1.74%, पावर ग्रिड 1.9%, हिंडाल्को 1.9% और डॉ रेड्डीज 2% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। नतीजों के कारण फोकस में रहने वाले शेयरों में ऐक्सिस बैंक 2.4%, टाटा कम्युनिकेशंस 4.27% तक कमजोर रहे तो वहीं पूनावाला फिनकॉर्प 3.99% तेजी के साथ बंद हुआ।
आज के कारोबार में चढ़ने वाले शेयरों में नायका 7.70%, रुट मोबाइल 7.7% हैपिएस्ट माइंड 6.22% और सोनाटा सॉफ्टवेयर 5.3% तक बढ़ कर बंद हुआ। आज गिरने वाले शेयरों में इंडोको रेमेडिज 10.34%, कल्पतरु 6.67%, स्ट्राइड्स फार्मा 5.40% और बैंक ऑफ महाराष्ट्र 4.05% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 24 जनवरी, 2023)
Add comment