वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिले। उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजार में फिर गिरावट देखने को मिली। निचले स्तर से 200 अंक संभलकर डाओ जोंस 35 अंक नीचे बंद हुआ। नैस्डैक में 1% से ज्यादा की कमजोरी देखी गई। यूरोप में 1-1.5% तक की कमजोरी रही। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की मजबूत शुरुआत हुई।
वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत देखने को मिली। कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भी बाजार में बड़े स्तर पर उठापटक वाला कारोबार देखने को मिला। उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के बीच सेंसेक्स और निफ्टी जहां गिर कर बंद हुए वहीं निफ्टी बैंक 116 अंक चढ़ कर बंद हुआ।
सेंसेक्स (Sensex 30) ने 60,063 का निचला स्तर जबकि 60,655 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,652 का निचला स्तर जबकि 17,811 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 41,095 का निचला स्तर जबकि 41,631 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.37% या 221 अंक गिर कर 60,286 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.24% या 43 अंक गिर कर 17,764 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.28% या 116 अंक चढ़ कर 41,491 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से 70 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स में निचले स्तर से 220 अंकों का सुधार दिखा। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से करीब 400 अंकों का सुधार दिखा। बैंकिंग शेयरों में निचले स्तर से सुधार देखने को मिला।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज 2%, कोटक बैंक 1.43%, इंडसइंड बैंक 1.05% और ओएनजीसी (ONGC) 1% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील सबसे आगे रहा जो 5.32% कमजोरी के साथ बंद हुआ। एफएमसीजी सेक्टर में मुनाफावसूली से आईटीसी में पांच दिनों से चल रही तेजी थम गई और शेयर 2.61% गिर कर बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी में सन फार्मा 1.7% और टाटा मोटर्स 1.52% के नुकसान के साथ बंद हुए।
कारोबारी सत्र के दौरान पेटीएम में करीब 20% तक की तेजी देखी गई और आखिर में 5% चढ़ कर बंद हुआ । वरुण बेवरेजेज में 6% तक की मजबूती रही। मेटल में कमजोरी का असर हिंडाल्को पर भी दिखा और शेयर 4% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ। महिन्द्रा लाइफस्पेस भी 4.20% नुकसान के साथ बंद हुआ।
आज जिन शेयरों में ज्यादा खरीदारी दिखी उसमें ग्लैंड फार्मा 14.50%, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL) 6.50%, गरवारे टेक फाइबर 6% और त्रिवेणी टर्बाइन 5.90% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में बालाजी अमाइन्स 5.70%, टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स 5.25%, अदाणी ग्रीन 5% और अदाणी टोटल 5% गिरावट के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 07 फरवरी, 2023)
Add comment