वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस और नैस्डैक में 200 अंकों की गिरावट देखी गई। यूरोप के बाजारों में भी मिला-जुला कारोबार रहा।
एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई।
सेंसेक्स (Sensex 30) ने 60,473 का निचला स्तर जबकि 60,863 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,780 का निचला स्तर जबकि 17,917 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 41,253 का निचला स्तर जबकि 41,634 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.23% या 142 अंक चढ़ कर 60,806 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.12% या 22 अंक चढ़ कर 17,893 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.04% या 16 अंक चढ़ कर 41,554 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से 110 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स में निचले स्तर से 330 अंकों का सुधार दिखा। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से करीब 300 अंकों का सुधार दिखा।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में हिंडाल्को 1.84%, बजाज फिनसर्व 2.29%, एचडीएफसी (HDFC) लाइफ 1.99% और एशियन पेंट्स 1.77% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अदानी एंटरप्राइजेज 11.02%, अदानी पोर्टस 2.83%, हीरो मोटोकॉर्प 2.12% और सिप्ला 1.69% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। कारोबारी सत्र के दौरान फोकस में रहने वाले शेयरों में ट्रेंट 8.56%, एसकेएम (SKM) एग्स 8.44%, किर्लोस्कर ऑयल इंजन 6.76% और कमिंस 7.06% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। एसकेएम (SKM) एग्स और कमिंस में बढ़िया नतीजों का असर देखने को मिला।
अदाणी ग्रुप के शेयरों में गिरावट की वजह अनिश्चितता के चलते एमएससीआई (MSCI) अदाणी ग्रुप के फ्री फ्लोट की समीक्षा करेगा। अदाणी ग्रुप के तीन शेयरों में लोअर सर्किट देखने को मिला। इसमें अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी टोटल गैस शामिल रहे। तीनों शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। नए जमाने की कंपनियों में आज भी बढ़िया खरीदारी देखने को मिली। पीबी फिनटेक 5.93%, पेटीएम (Paytm) 4.44% और नायका में 3.79% तक चढ़ कर बंद हुए। आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में अंबुजा सीमेंट 6.98%, रेस्टोरेंट ब्रांड एशिया 6.57%, महिंद्रा सीआईई (CIE) 4.45% और श्री सीमेंट 4.29% तक की गिरावट के साथ बंद हुए
(शेयर मंथन, 09 फरवरी, 2023)
Add comment