वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में दमदार खरीदारी देखी गई। डाओ 375 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। आईटी (IT) शेयरों में दमदार खरीदारी से नैस्डैक में 1.5% का उछाल देखने को मिला।
यूरोप के बाजार में भी 1% तक की तेजी रही। एसजीएक्स (SGX) की मजबूत शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। सेंसेक्स (Sensex 30) ने 60,550 का निचला स्तर जबकि 61,103 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,800 का निचला स्तर जबकि 17,954 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 41,195 का निचला स्तर जबकि 41,718 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.99% या 600 अंक चढ़ कर 61,032 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.89% या 159 अंक चढ़ कर 17,930 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.89% या 366 अंक चढ़ कर 41,648 पर बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में यूपीएल (UPL) 3.61%, आईटीसी (ITC) 3.31%, रिलायंस 2.35% और आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक 1.69% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आयशर मोटर्स 2.23%, अपोलो हॉस्पिटल 2.45%, एसबीआई (SBI) लाइफ 1.54% और बीपीसीएल (BPCL) 1.16% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।
फ्यूचर्स ऐंड ऑप्शंस में चढ़ने वाले शेयरों में सिटी यूनियन बैंक 2.45% और ग्लेनमार्क फार्मा 1.75% तक चढ़ कर बंद हुए। नवीन फ्लोरीन 3.78% और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 1.92% तक गिर कर बंद हुए। आज के कारोबार में न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर फोकस में रहा जिसमें बेहतर नतीजे के कारण शेयर 19.66% तक चढ़ कर बंद हुआ। नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड में बेहतर नतीजों के कारण शेयर 17.16% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ।
वहीं नायका में आज 4.33% तक की कमजोरी रही। वहीं सुप्रीम कोर्ट के कलानिधि मारन को रकम भुगतान के आदेश के बाद शेयर 4.71% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ। अच्छे नतीजों के साथ ऑयल इंडिया 6.08%, कोचीन शिपयार्ड 4.74% और साएंट 2.72% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। वहीं आज के कारोबार में ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स 10.02%, स्पार्क (SPARC) 9.40%, आईबी रियल एस्टेट 8.04% और पीबी फिनटेक 5.17% तक के भारी नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 14 फरवरी, 2023)
Add comment