वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। भारी उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार हुआ। डाओ में 150 अंकों की गिरावट रही, वहीं एसऐंडपी (S&P) 500 सपाट बंद हुए। वहीं नैस्डैक 0.7% चढ़ कर बंद हुआ।
अनुमान से ज्यादा महंगाई के आंकड़े आने से बाजार में हलचल दिखी। जनवरी में महंगाई 6.4% के स्तर पर पहुंच गया है। यूरोप के बाजारों में सपाट कारोबार देखा गया। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की सुस्त शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। एफएमसीजी (FMCG) और फार्मा में सुस्ती रही।
रियल्टी आईटी, ऑटो और इंफ्रा में खरीदारी देखने को मिली। 25 जनवरी 2023 के बाद निफ्टी 18000 के पार जाकर बंद होने में सफल रहा। कारोबारी सत्र के दूसरे हिस्से में बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स (Sensex 30) ने 60,750 का निचला स्तर जबकि 61,352 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,854 का निचला स्तर जबकि 18,034 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 41,455 का निचला स्तर जबकि 41,795 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.40% या 243 अंक चढ़ कर 61,275 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.48% या 86 अंक चढ़ कर 18,016 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.20% या 83 अंक चढ़ कर 41,731 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से 165 अंक सुधरा। सेंसेक्स में निचले स्तर से 525 अंकों का सुधार हुआ। निफ्टी बैंक में 280 अंकों का सुधार देखने को मिला।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 5.86%, अपोलो हॉस्पिटल 5.13%, रिलायंस 2.26% और आयशर मोटर्स 4.27% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचयूएल (HUL) 1.21%, सन फार्मा 1.13%, एमसीएक्स (MCX) 4.06% और बाटा इंडिया 1.76% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।
फ्यूचर्स ऐंड ऑप्शंस के शेयरों में शानदार नतीजों से शेयर में शानदार तेजी दिखी और शेयर 10.37% तक चढ़ कर बंद हुआ। आईबी हाउसिंग फाइनेंस में निचले स्तर से रिकवरी दिखी और शेयर 5.69%, पीएफसी (PFC) 3.31% और बॉश 2.54% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। कैश शेयरों में फिनोलेक्स केबल्स 12.35%, जीआईसी (GIC) 10.70%, गॉडफ्रे फिलिप्स 5.40% और कल्याण ज्वैलर्स 4.28% के उछाल के साथ बंद हुए। कैश के गिरने वाले शेयरों में टीसीएनएस (TCNS) क्लोदिंग 6.56%, ऑयल इंडिया 3.84%, यूफ्लेक्स 5.38% और सीजी (CG) पावर 4.47% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
अच्छे नतीजों से पीआई (PI) इंडस्ट्रीज में 2.88% की तेजी दिखी। खबरों के कारण टीवीएस (TVS) मोटर्स में भी 2.61% तक का उछाल दिखा। कंपनी की इलेक्ट्रिक सब्सिडियरी में निवेश की खबर से शेयर में खरीदारी दिखी। भारत फोर्ज में लगातार दूसरे दिन बिकवाली दिखी और शेयर 4.33% के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं एयर इंडिया के बड़े स्तर पर विमान खरीदने के ऐलान के बाद इंटरग्लोब एविएशन के शेयर पर दबाव दिखा और शेयर 2.49% की कमजोरी के साथ बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 15 फरवरी, 2023)
Add comment