वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में निचले स्तरों से शानदार सुधार देखा गया।डाओ नीचे से 300 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। नैस्डैक में लगातार तीसरे दिन उछाल रहा और 1% ऊपर बंद हुआ।
यूरोप के बाजारों में 0.5-1.25% तक की तेजी रही। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की करीब 50 अंकों की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। बैंकिंग शेयरों पर दबाव दिखा। आखिरी घंटे में बाजार में ऊपरी स्तर से गिरावट दिखी। आज के कारोबार में आईटी (IT) , रियल्टी और मेटल इंडेक्स का प्रदर्शन बढ़िया रहा। निफ्टी आईटी 1.62%, निफ्टी रियल्टी 1.33% और निफ्टी मेटल 1.23% तक चढ़ कर बंद हुए। ऑटो इंडेक्स में आज कमजोरी देखने को मिला।
सेंसेक्स (Sensex 30) ने 61,197 का निचला स्तर जबकि 61,682 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 18000 का निचला स्तर जबकि 18,135 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 41,522 का निचला स्तर जबकि 41,979 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.07% या 44 अंक चढ़ कर 61,319 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.11% या 20 अंक चढ़ कर 18,036 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.24% या 100 अंक गिर कर 41,631 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 5.49%, अपोलो हॉस्पिटल 3.46%, विंडफॉल गेन टैक्स में कटौती से ओएनजीसी (ONGC) 5.69% और बढ़िया नतीजे से नेस्ले 1.91% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बीपीसीएल (BPCL) 1.65%, एचयूएल (HUL) 0.84%, एचडीएफसी लाइफ (HDFC) 0.87% और आयशर मोटर्स 0.67% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में रक्षा शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली। भारत डायनामिक्स 12.71%, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) 7.37%, एस्ट्रा माइक्रो 4.96% और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 3.33% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा खरीदारी वाले शेयरों में शिल्पा मेडिकेयर 8.08%, पीआई इंडस्ट्रीज 8.17%, तानला प्लैटफॉर्म्स 8.04% और एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड 7.15% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। जिन शेयरों में आज सबसे ज्यादा बिकवाली देखी गई उसमें अदाणी ट्रांसमिशन 4.81%, अदाणी टोटल गैस 5% और मैक्रोटेक डेवलपर्स 3.35% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इंटरग्लोब एविएशन यानी इंडिगो के शेयर में प्रोमोटर के हिस्सा बिक्री से दबाव दिखा और शेयर 4.47% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। इंडिगो में करीब 1.43 करोड़ शेयरों के सौदे होते दिखे जो करीब 4 फीसदी इक्विटी के बराबर है।
Add comment