वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों के लिए 2023 का सबसे खराब दिन साबित हुआ। डाओ जोंस 700 अंक टूटकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक करीब 2.5% या 300 अंक गिर कर बंद हुआ। आज यूएस फेड के मिनट्स जारी होंगे।
अमेरिकी बाजार में दरें आगे और बढ़ने की चिंता से दबाव दिखा। अमेरिका में मौजूदा घरों की बिक्री में लगातार 12वें महीने गिरावट का रूख देखने को मिला। यूरोप के बाजार 0.5% तक कमजोर रहे। SGX (एसजीएक्स) निफ्टी की करीब 70 अंकों की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। निफ्टी 3 फरवरी 2023 के बाद 17,600 के नीचे फिसला। वहीं निफ्टी बैंक 2 फरवरी के बाद 40000 के नीचे फिसला।
सेंसेक्स (Sensex 30) ने 59,681 का निचला स्तर जबकि 60,463 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,529 का निचला स्तर जबकि 17,772 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 38,899 का निचला स्तर जबकि 40,529 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 1.53% या 928 अंक गिर कर 59,745 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 1.53% या 272 अंक गिर कर 17,554 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 1.67% या 678 अंक गिर कर 39,996 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में आईटीसी 0.42%, बजाज ऑटो 0.09% की मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज 10.58%, अदाणी पोर्टस 6.19%, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 3.61% और बजाज फाइनेंस 2.83% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में फोकस वाले शेयरों में आईआरबी (IRB) इंफ्रा 14.45%, ब्लू स्टार 2.66%, सिंफनी 2.22% और सीसीएल (CCL) प्रोडक्ट्स 2.60% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। समय से पहले गर्मी के आगमन के अनुमान के कारण एसी,कूलर बनाने वाली कंपनियों में खरीदारी दिखी।
अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज भी भारी बिकवाली देखी गई। अदाणी एंटरप्राइजेज 10.58%, अदाणी ट्रांसमिशन 5%, अंबुजा सीमेंट 4.95% और अदाणी पोर्ट्स 6.19% तक के भारी नुकसान के साथ बंद हुए। अंबुजा सीमेंट और एसीसी (ACC) एसऐंडपी बीएसई (S&P BSE) बाहर होगा।
इसके अलावा आज के कारोबार में जिन शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई उसमें शिल्पा मेडिकेयर 6.26%, जस्ट डायल 5.29%, आरएचआई (RHI) मैग्नेसिटा इंडिया 5.16% और स्पाइसजेट 5.21% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। बढ़िया खरीदारी वाले शेयरों में थर्मैक्स 6.36%, गुजरात पीपावाव 4.10%, पीबी फिनटेक 3.67% और रत्नामणि मेटल 3.17% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 22 फरवरी, 2023)
---------
Add comment