वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में सीमित दायरे में कारोबार हुआ। डाओ पर 250 अंकों के दायरे में कारोबार हुआ।
नैस्डैक में 0.7% की गिरावट रही। एसऐंडपी (S&P) 500 में 0.5% की कमजोरी रही। यूरोपीय बाजारों में मिला-जुला कारोबार रहा। एसजीएक्स निफ्टी की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई।
सेंसेक्स (Sensex 30) ने 58,866 का निचला स्तर जबकि 59,424 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,306 का निचला स्तर जबकि 17,446 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 40,313 का निचला स्तर जबकि 40,773 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.84% या 502 अंक गिर कर 58,909 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.74% या 129 अंक गिर कर 17,322 पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 17,300 के नीचे भी फिसला। निफ्टी बैंक 0.76% या 308 अंक गिर कर 40,390 पर बंद हुआ।निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में कोल इंडिया 2%, बीपीसीएल (BPCL) 1.70%, हीरो मोटोकॉर्प 1.40% और डॉ रेड्डीज 1.20% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में मारुति सुजुकी 2.40%, ऐक्सिस बैंक 2.25%, टीसीएस (TCS) 2% और एमऐंडएम (M&M) 1.70% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
रेलवे के शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखने को मिली। वंदे भारत ट्रेन के सबसे कम बोली लगाने के कारण आरवीएनएल (RVNL) में 12.40% का बड़ा उछाल देखा गया। वहीं टीटागढ़ वैगन्स
में 3.30% की मजबूती देखी गई। इसके अलावा राइट्स (RITES) 2% और केरनेक्स माइक्रो में 2% की तेजी रही। इसके अलावा चढ़ने वाले दूसरे शेयरों में एंजल वन 6%, अनुपम रसायन 5.40%, क्वेस कॉर्प 4.20% और वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड 4.50% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं गिरने वाले शेयरों में त्रिवेणी टर्बाइन 6.70%, जेनसार टेक 4.30%, सीमेंस 4% और एस्कॉर्ट्स कुबोटा 3.50% तक गिर कर बंद हुए।
(शेयर मंथन, 02 मार्च, 2023)
Add comment