शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में बड़ी तेजी देखने को मिली।डाओ जोंस 390 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ । नैस्डेक में जहां 2% का उछाल देखा गया वहीं S&P 500 में 1.6% की तेजी रही।
खास बात यह रही कि डाओ की 4 हफ्तों की साप्ताहिक गिरावट पर विराम लगा। पिछले हफ्ते डाओ जोंस में 1.8%, नैस्डैक 2.6% जबकि S&P 500 में 1.9% की तेजी रही। यूरोप में अच्छी बढ़त देखने को मिली। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।
सेंसेक्स (Sensex 30) ने 60,005 का निचला स्तर जबकि 60,498 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,672 का निचला स्तर जबकि 17,800 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 41,259 का
निचला स्तर जबकि 41,671 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.69% या 415 अंक चढ़ कर 60,224 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.67% या 117 अंक चढ़ कर 17,711 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.24% या 99 अंक चढ़ कर
41,350 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से 320 अंक फिसला। बाजार में ऊपरी स्तर पर हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली। आप यह कह सकते हैं कि होली से पहले बाजार में हरियाली देखने को मिली।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स 2.83%, ओएनजीसी (ONGC) 2.56%, एनटीपीसी 2.43% और पावरग्रिड 2.27% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 2.09%, टाटा स्टील 1.26%, जेएस डबलू स्टील 1.18% और इंडसइंड 0.51% तक के मामूली नुकसान के साथ बंद हुए। ब्रिटानिया के लक्ष्य में कटौती से शेयर पर दबाव दिखा।
कारोबारी सत्र के दौरान फोकस में रहने वाले शेयरों में जेएस डबलू एनर्जी 11.04%, बीएसई 7.26% और नियोजेन केमिकल 6.81% तक की बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं महानगर के अशोक बिल्डकॉन के सब्सिडियरी के गठन से शेयर में 8.72% तक की तेजी देखी गई। आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में मैक्रोटेक डेवलपर्स में 4.5% की गिरावट देखी गई। पिछले हफ्ते लगातार शेयर में तेजी देखने को मिली थी। इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 3.30%, टीटीके प्रेस्टीज 3.40% और यूको बैंक 2.85% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।
सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों की सूची में एप्टस वैल्यू 20%, जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड 7.08%,, गॉडफ्रे फिलिप्स 5.66% और बीएएसएफ (BASF) 5.59% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 06 मार्च, 2023)
Add comment