वैश्विक बाजारों में सतर्कता वाला माहौल दिखा। बैंकिंग शेयरों में गिरावट से डाओ जोंस में लगातार पांचवे दिन भी गिरावट देखने को मिली। डाओ दिन की ऊंचाई से 400 अंक फिसलकर बंद हुआ।
वहीं नैस्डैक में 0.5% की बढ़त देखने को मिली। यूरोप के बाजारों में 3 फीसदी तक की गिरावट रही। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की सुस्त शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई।
सेंसेक्स (Sensex 30) ने 57,721 का निचला स्तर जबकि 58,491 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,987 का निचला स्तर जबकि 17,224 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 39,132 का
निचला स्तर जबकि 39,768 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.58% या 338 अंक गिर कर 57,900 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.65% या 111 अंक गिर कर 17,043 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.39% या 153 अंक गिर कर 39,411 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बीपीसीएल (BPCL) 1.12%, टाइटन 1.01%, भारती एयरटेल 0.85% और इंडसइंड बैंक 0.3% तक की मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में जेनटेक में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली और शेयर 12.09% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। कल के 20.5% हिस्सा बिक्री के बाद सोना बीएलडब्लू में आज 6.20% तक की तेजी देखी गई। वहीं सीमेक भी 10.11% तक की मजबूती के साथ बंद होने में कामयाब रहा।
दूसरे शेयर जिनमें बढ़िया खरीदारी रही उसमें इंडोको रेमेडिज 4.82%, सिक्वेंट साइंटिफिक 5.09%, ईआईएच (EIH) 3.92% और सोनाटा सॉफ्टवेयर 4.40% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं गिरावट वाले शेयरों में पीएनबी (PNB) हाउसिंग 10.72%, इंडियन बैंक 8.46%, हिताची एनर्जी 6.36% और बैंक ऑफ इंडिया 5.85% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में कोटक बैंक में 28 लाख, एचडीएफसी बैंक 16 लाख और सीईएससी (CESC) में 20 लाख शेयरों के कई सौदे हुए।
(शेयर मंथन, 14 मार्च, 2023)
Add comment