वैश्विक बाजारों के कारोबार में सुधार देखने को मिला। डाओ जोंस में 5 दिनों की गिरावट के बाद अच्छा सुधार देखा गया। उतार-चढ़ाव के बीच डाओ जोंस 335 अंक उछलकर बंद हुआ।
नैस्डैक में 2% से ज्यादा उछाल देखने को मिला। मूडीज ने अमेरिकी बैंकिंग सिस्टम का आउटलुक स्टेबल से घटाकर निगेटिव किया। तेजी से बिगड़ते ऑपरेटिंग माहौल की वजह से आउटलुक घटाया। फरवरी में अमेरिका का कोर महंगाई अनुमान से ज्यादा 5.5% दर्ज हुआ। यूरोप के बाजारों में 1-2% तक की तेजी रही। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की मजबूत शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतोंसत्र के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। चीन की रिटेल बिक्री 3.5% रही, वहीं इंडस्ट्रियल उत्पादन 2.4% सालाना आधार पर दर्ज हुआ। मजबूत शुरुआत को बाजार बरकरार नहीं रख सकी। उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में कारोबार होता दिखा। वहीं कारोबारी सत्र के आखिरी घंटों में क्रेडिट सुईस से जुड़ी नकारात्मक खबरों से बाजार पर दबाव और बढ़ गया। इस खबर के बाद बाजार निचले स्तर से सुधर नहीं पाया। निफ्टी 17000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे बंद हुआ।
सेंसेक्स (Sensex 30) ने 57,456 का निचला स्तर जबकि 58,473 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,939 का निचला स्तर जबकि 17,211 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 38,935 का निचला स्तर जबकि 39,914 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.59% या 344 अंक गिर कर 57,556 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.42% या 71 अंक गिर कर 16,972 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.91% या 360 अंक गिर कर 39,051 पर बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स 2.98%, टाटा स्टील 2.11%, टाइटन 1.85% और लार्सन ऐंड टूब्रो (L&T) 1.51% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल 1.96%, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 1.49%, इंडसइंड बैंक 1.85% और एचडीएफसी (HDFC) बैंक 1.44% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। एचडीएफसी (HDFC) बैंक में आज 12 लाख शेयरों के कई सौदे हुए।
आज के कारोबार में हुए ब्लॉक डील में सिटी यूनियन बैंक 16 लाख शेयरों के कई सौदे हुए। इसके अलावा इंफीबिम एवेन्यू में भी 30 लाख शेयरों के कई सौदे हुए। वहीं आईडीएफसी (IDFC First Bank) फर्स्ट बैंक में 21 लाख शेयरों के कई सौदे हुए। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में रामकृष्ण फोर्जिंग 5.97%, ऑयल इंडिया 3.87%, इंडिगो पेंट्स 4.46% और पेज इंडस्ट्रीज 3.18% तक चढ़ कर बंद हुए। इसके अलावा बढ़ने वाले दूसरे शेयरों में जीआर (GR) इंफ्रा 7.17%, केपीआईटी (KPIT) टेक, वैरॉक इंजीनियरिंग 6.36% और जीएमआर (GMR) एयरपोर्ट्स 4.82% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं आज के कारोबार में गिरने वाले शेयर में स्पार्क (SPARC) 5.47%, पोली मेडिक्योर 4.93%, महिंद्रा सीआईई (CIE) 4.51% और फीनिक्स मिल्स 4.53% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं त्रिवेणी इंजीनियरिंग में भी करीब 3.88% तक की कमजोरी देखी गई।
(शेयर मंथन, 15 मार्च, 2023)
Add comment