शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भारी बिकवाली देखी गई। डाओ जोंस 385 अंक फिसलकर बंद हुआ, वहीं नैस्डैक की 4 दिनों की तेजी पर भी विराम लगा है। यूरोप के बाजारों में कमजोरी देखने को मिली है। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्वक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई।
जहां तक वैश्विक संकेतों का सवाल है तो आर्थिक संकट से जूझ रही क्रेडिट सुईस को खरीदने के लिए यूबीएस (UBS) तैयार हो गई है। क्रेडिट सुईस को खरीदने में स्विस नेशनल बैंक UBS की मदद करेगा। स्विस नेशनल बैंक UBS को 10,000 Cr स्विस फ्रैंक की मदद देगा। क्रेडिट सुईस के 22.48 शेयर के बदले UBS के 1 शेयर मिलेंगे।
सेंसेक्स (Sensex 30) ने 57,085 का निचला स्तर जबकि 57,829 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,828 का निचला स्तर जबकि 17,066 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 38,942 का
निचला स्तर जबकि 39,512 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.62% या 361 अंक गिर कर 57,629 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.65% या 112 अंक गिर कर 16,988 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.60% या 236 अंक गिर कर 39,362 पर बंद हुआ। कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में निचले स्तर से सुधार देखने को मिला। निफ्टी में निचले स्तर से 160 अंकों का सुधार देखने को मिला। सेंसेक्स निचले स्तर से 545 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से 420 अंकों का सुधार दिखा।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज 3.82%, बजाज फिनसर्व 4.38%, हिंडाल्को 2.76% और बजाज फाइनेंस 3.17% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एचयूएल (HUL) 2.61%, बीपीसीएल (BPCL) 2.35%, आईटीसी (ITC) 0.87% और टाइटन 0.18% के मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में बलरामपुर चीनी रहा जिसमें 6.56% तक की कमजोरी रही। वहीं पीरामल एंटरप्राइजेज 4.78% और नाल्को 4.15% की कमजोरी के साथ बंद हुआ। आज जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें आरती ड्रग्स 16.13%, रूट मोबाइल 4.82% और लैटेंट व्यू एनालिटिक्स 4.68% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं गिरने वाले शेयरों में इंडिया सीमेंट 5.42%, अदाणी टोटल गैस 5%, एजिस लॉजिस्टिक्स 4.73% और मैक्स फाइनेंशियल 4.55% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 20 मार्च, 2023)
Add comment