शेयर मंथन में खोजें

साप्ताहिक निपटान के दिन भारी उतार-चढ़ाव के बीच बाजार गिरावट के साथ बंद

यूएस फेड ने ब्याज दरों में 0.25% की बढ़ोतरी की। वहीं फेड ने आगे भी दर बढ़ाने के संकेत दिए। हालाकि फेड का मानना है कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी अब खत्म होने पर है। यूएस फेड ने हालिया बैंकिंग संकट को लेकर सतर्क दिखा। मार्च 2022 के बाद नौवीं बार यूएस फेड ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की।

 भविष्य में दरों में बढ़ोतरी आंकड़ों पर आधारित होगी। ब्याज दर बढ़कर 4.75%-5% के दायरे में पहुंच गया। यूएस फेड महंगाई दर को 2% से नीचे लाने को प्रतिबद्ध है। अमेरिकी बाजारों में गिरावट की वजह जेनेट येलेन का अमेरिकी संसद में वो बयान रहा जिसमें उन्होंने कहा कि रेगुलेटर्स का सभी अमेरिकी बैंक डिपॉजिटर्स (जमाकर्ताओं) को सुरक्षा देने की योजना पर विचार नहीं कर रही है। साथ ही जेनेट येलेन ने कहा कि किसी भी यूनिवर्सल डिपॉजिट इंश्योरेंस स्कीम पर फिलहाल विचार नहीं कर रहे हैं। बैंकों को दूसरी तरह की सहायता जरूर दी जाएगी। यूएस फेड के दरों में बढ़ोतरी और जेनेट येलेन के बयान के बाद डाओ 530 अंक गिर कर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 1.6% गिर कर बंद हुआ। एसऐंडपी (S&P) 500 में 1.65% की गिरावट रही। यूरोप के बाजार में हल्की मजबूती देखी गई। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। बैंकिंग, आईटी और रियल्टी शेयरों में ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। वहीं फार्मा और मेटल इंडेक्स में हल्की बढ़त देखने को मिली।

सेंसेक्स (Sensex 30) ने 57,839 का निचला स्तर जबकि 58,396 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,045 का निचला स्तर जबकि 17,205 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 39,552 का निचला स्तर जबकि 40,201 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.50% या 289 अंक गिर कर 57,925 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.44% या 75 अंक गिर कर 17,077 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.96% या 382 अंक गिर कर 39,617 पर बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में हिंडाल्को 1.41%, मारुति सुजुकी 1.17%, नेस्ले 1.19% और आईटीसी (ITC ) 0.79% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। मारुति ने 1 अप्रैल से गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी का भी ऐलान किया है। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स 1.73%, बजाज ऑटो 1.42%, एचसीएल टेक (HCL) 1.35% और इन्फोसिस 1.13% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

इन्फ्रा से जुड़े शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। जीआर इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स के लिए एल-1 बिडर घोषित किए जाने से 6.58%, एचजी इन्फ्रा 4.79% और एनसीसी (NCC) 1% तक की बढ़त के साथ बंद हुए । आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में स्पार्क 11.39%, एजिस लॉजिस्टिक्स 5.90% और एपीएल (APL) अपोलो 4.57% तक चढ़ कर बंद हुए। इसके अलावा त्रिवेणी टर्बाइन 4.53% और एंजेल वन 3.93% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में वेदांता रहा जिसमें 4.94% तक का नुकसान देखा गया। गिरावट की वजह बाजार में चल रही अटकलें रहीं, जिसमें कहा गया कि कर्ज चुकाने के लिए कंपनी 5 फीसदी से कम की हिस्सा बिक्री का आकलन कर रही है। अटकलों के मुताबिक दूसरे विकल्पों के असफल होने के बाद ही हिस्सा बिक्री की प्रक्रिया को कंपनी अपनाएगी। हालाकि बाद में हिस्सा बिक्री की खबर को आधारहीन और गलत बताया गया। इसके अलावा हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में सरकार की ओएफएस (OFS) के जरिए 3.5 फीसदी तक के हिस्सा बिक्री के फैसले से शेयर 4.89% तक गिर कर बंद हुआ। इसके अलावा इंडो काउंट 4.28% और जुबिलेंट फार्मोवा 3.69% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 23 मार्च, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"