उतार चढ़ाव के बीच शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में बढ़त देखने को मिली। निचले स्तर से डाओ 450 अंक सुधरकर 130 अंक ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक बैंकिंग सेक्टर के लिए फंडिंग प्रोग्राम को बढ़ाया जा सकता है,अभी भी बैंक्स से डिपॉजिटर्स तेजी से पैसा निकाल रहे हैं।
जहां तक पिछले हफ्ते अमेरिकी बाजारों के प्रदर्शन का सवाल है तो डाओ 1.2%, नैस्डैक 1.7% और एसऐंडपी (500) S&P 500 1.4% चढ़ कर बंद हुए। यूरोपियन बैंकिंग संकट की वजह से बाजार पर असर यूरोप के बाजारों में 1.5% तक की गिरावट रही। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की 100 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ शानदार शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। रियल्टी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।
सेंसेक्स (Sensex 30) ने 57,415 का निचला स्तर जबकि 58,019 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,918 का निचला स्तर जबकि 17,091 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 39,274 का निचला स्तर जबकि 39,695 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.22% या 127 अंक चढ़ कर 57,654 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.24% या 40 अंक चढ़ कर 16,986 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.09% या 36 अंक चढ़ कर
39,431 पर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 235 अंक संभला। निफ्टी निचले स्तर से करीब 70 अंक संभला। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से 160 अंकों का सुधार देखा गया। कारोबार के आखिरी घंटों में बैंकिंग शेयरों में मुनाफावसूली देखी गई। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में हिंडाल्को 1.45%, ओएनजीसी (ONGC) 1.41%, ग्रासिम 1.31% और एसबीआई (SBI) 0.93% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एसबीआई लाइफ (SBI) 1.16%, टाटा मोटर्स 1.07%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) 0.87% और बजाज फाइनेंस 0.64% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में आईईएक्स (IEX) 6.16%, जेएस डब्लू एनर्जी 4.73% और टाटा मोटर्स 3.16% तक के गिरावट के साथ बंद हुए। कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होने से डाग्नोस्टिक शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। विजया डायग्नोस्टिक में 16.45% तक का बड़ा उछाल देखा गया। वहीं मेट्रोपोलिस में 2.54% तक की तेजी देखी गई। इसके अलावा बायोकॉन में 3.20% की तेजी रही। वहीं यूनो मिंडा 3.64% और पोली मेडिक्योर 1.57% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। गिरावट वाले शेयरों में एबीएसएल (ABSL AMC) एएमसी 8.09%, ट्राइडेंट 6.83%, हाइकल 6.75% और आरती ड्रग्स 5.54% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। एबीएसएल (ABSL AMC) एएमसी में गिरावट की वजह डेट फंड में हुए बदलाव का असर देखा गया। वहीं ट्राइडेंट में गिरावट की वजह ब्लॉक डील रहा। कंपनी के शेयर में 1.24 Cr शेयरों के कई सौदे देखने को मिले जो करीब 0.2% इक्विटी के बराबर है।
(शेयर मंथन, 27 मार्च, 2023)
Add comment