वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। तीन दिनों की छुट्टी के बाद चीन के बाजार खुले। अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार देखा गया। डाओ पर 175 अंक के सीमित दायरे में कारोबार हुआ।
उतार-चढ़ाव के बीच डाओ 80 अंक ऊपर बंद हुआ। नैस्डैक पर लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। यूरोप के बाजारों में भी मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की कमजोर शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। हालाकि भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में बदलाव नहीं किए जाने के फैसले के बाद बाजार में तेजी देखने को मिली। रियल्टी और हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखी गई। रुपए में आज बड़ा सुधार देखने को मिला। लगातार पांचवें दिन बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बाजार में उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखने को मिला।
सेंसेक्स ने 59,520 का निचला स्तर छुआ वहीं 59,950 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 17,503 का निचला स्तर जबकि 17,639 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 40,820 का निचला स्तर तो 41,275 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.24% या 144 अंक चढ़ कर 59,833 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.24% या 42 अंक चढ़ कर 17,599 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.10% या 42 अंक चढ़ कर 41,041 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से 100 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स में निचले स्तर से करीब 300 अंकों का सुधार दिखा। निफ्टी बैंक में 220 अंकों का सुधार दिखा।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 2.97%, टाटा मोटर्स 2.60%, बजाज फिनसर्व 1.93% और सन फार्मा 1.50% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचसीएल (HCL) टेक 1.74%, ओएनजीसी (ONGC) 1.50%, आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक 1.09% और टेक महिंद्रा 0.97% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। चुनिंदा शेयरों में चौथी तिमाही के अपडेट के आधार पर एक्शन देखने को मिला, जिसमें चोला इन्वेस्ट 7.51% और इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 4.71% तक के उछाल के साथ बंद हुए। वहीं कमजोर अपडेट के कारण एवेन्यू सुपरमार्ट्स 4.30% की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसके अलावा नायका 3.95% और डाबर 3.87% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
वहीं तेजी वाले शेयरों में आईईएक्स (IEX) रहा जिसमें यूबीएस (UBS) की रिपोर्ट के बाद 10.51% का बड़ा उछाल देखने को मिला। वहीं आरती ड्रग्स 8.44% और अनुपम रसायन 7.05% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं भारतीय रिजर्व बैंक के दरों में बढ़ोतरी नहीं किए जाने के फैसले के बाद रियल एस्टेट शेयरों में तेजी दिखी। गोदरेज प्रॉपर्टीज 6.21%, ओबेरॉय रियल्टी 3.94%, डीएलएफ (DLF) 4.07% और कोल्टे पाटिल में 6.29% की तेजी देखी गई। गिरावट वाले शेयरों में वेदांता रहा जिसमें आज डिविडेंड की एक्स डेट के एडजस्टमेंट के कारण 4.98% तक की कमजोरी देखी गई। वहीं ओरिएंट इलेक्ट्रिक 4.45%, वरुण बेवरेजेज 4.16% और रूट मोबाइल 3.84% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 6 अप्रैल, 2023)
Add comment