लंबे वीकेंड (सप्ताहंत) के बाद वैश्विक बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखा गया। हांगकांग के बाजार आज बंद रहे। डाओ जोंस पर 200 अंकों के दायरे में कारोबार हुआ।
वहीं नैस्डैक पर लगातार 3 दिनों से चली आ रही गिरावट का दौर थमता दिखा। नैस्डैक 0.75% उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की कमजोर शुरुआत हुई। वहीं वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सुस्ती के साथ शुरुआत हुई। बाजार में उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखने को मिला। बाजार में आज एक दायरे में कारोबार देखने को मिला।
सेंसेक्स ने 59,766 का निचला स्तर छुआ वहीं 60,109 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 17,598 का निचला स्तर जबकि 17,694 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 40,727 का निचला स्तर तो 41,140 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.02% या 13 अंक चढ़ कर 59,846 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.14% या 25 अंक चढ़ कर 17,624 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.50% या 206 अंक गिर कर 40,834 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) 4.35%, ग्रासिम 2.47%, पावर ग्रिड 1.69% और विप्रो 1.81% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 1.74%, एचयूएल (HUL) 1.29%, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 1.35% और एशियन पेंट्स 1.19% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में गोदरेज प्रॉपर्टीज फोकस में रहा। चौथी तिमाही के बेहतर अपडेट के कारण शेयर में तेजी दिखी और 9.15% चढ़ कर बंद हुआ। वहीं टाटा मोटर्स के रेटिंग में अपग्रेडेशन के कारण शेयर में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली और यह 5.40% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। सोम डिस्टिलरीज में 6.72% तक का नुकसान देखने को मिला।
इसके अलावा जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें रोसारी बायोटेक 18.39%, केमप्लास्ट सनमार 7.34% बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं रियल एस्टेट शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखी गई। प्रेस्टीज एस्टेट्स 6.27% और डीएलएफ (DLF) 5.90%, ओबेरॉय रियल्टी 1.32% और कोल्टे पाटिल 4.65% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। वहीं गिरावट वाले शेयरों में अनुपम रसायन 3.92%, रेडिको खेतान 3.60%. फिनोलेक्स केबल्स 1.15% और ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स 3.17% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 10 अप्रैल, 2023)
Add comment