वैश्विक बाजारों से स्थिर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में एक बार फिर मिलाजुला कारोबार देखा गया। 200 अंकों के दायरे में कारोबार के बीच डाओ 100 अंक ऊपर बंद हुआ।
S&P 500 एकदम सपाट बंद हुआ तो वहीं नैस्डैक 0.4% फिसलकर बंद हुआ। अमेरिका के मार्च महीने में महंगाई 6% से घटकर 5% आया है, वहीं कोर सीपीआई (CPI) 5.5% से बढ़कर 5.6% दर्ज हुआ है।फेड बैठक के मिनट्स भी आज जारी होंगे। यूरोप के बाजारों में 0.5% तक की बढ़त देखने को मिली। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी में सपाट कारोबार देखा । वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। आज के कारोबार में आईटी, फार्मा और फर्टिलाइजर शेयरों में जमकर खरीदारी देखने को मिली।
सेंसेक्स ने 60,095 का निचला स्तर छुआ वहीं 60,437 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 17,717 का निचला स्तर जबकि 17,825 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 41,332 का निचला स्तर तो 41,610 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.39% या 235 अंक चढ़ कर 60,393 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.51% या 90 अंक चढ़ कर 17,812 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.46% या 191 अंक चढ़ कर 41,558 पर बंद हुआ।निफ्टी निचले स्तर से करीब 100 अंक संभला। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 300 अंक संभला। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 225 अंक संभला।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में डिवीज लैब 9.73%, बजाज ऑटो 2.60%, डॉ रेड्डीज 2.47% और आयशर मोटर्स 2.43% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। फार्मा शेयरों में तेजी की वजह मार्च महीने में रिकॉर्ड निर्यात देखने को मिला। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में पावर ग्रिड 1.75%, एनटीपीसी (NTPC) 1.29%, नेस्ले 1.19% और ओएनजीसी (ONGC) 0.88% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में सुला विनयार्ड फोकस में रहा। बेहतर तिमाही अपडेट के कारण शेयर में 9.17% की तेजी देखी गई। वहीं लॉरस लैब 6.97% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं शुगर शेयरों में तेजी थमने का नाम नहीं दिख रही है। द्वारिकेश शुगर 3.25% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। फर्टिलाइजर शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली। एफएसीटी (FACT) 19.99%, आरसीएफ (RCF) 6.83%, एनएफएल (NFL) 13.18% और मद्रास फर्टिलाइजर 19.98% के ऊपरी सर्किट पर बंद हुए। इसके अलावा आईएफबी (IFB) 8.64% और एससीआई (SCI) 4.94% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में गिरावट वाले शेयरों में जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड 4.22%, ब्लू डार्ट 3.10%, शिल्पा मेडिकेयर 2.81% और बीईएमएल (BEML) 3.15% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। फार्मा शेयरों में बढ़िया खरीदारी रही। बायोकॉन 3.61%, हाइकल 3.82% और ल्यूपिन 2.87% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 12 अप्रैल, 2023)
Add comment