महंगाई के आंकड़े अनुमान से बेहतर होने के बावजूद अमेरिकी बाजार में गिरावट रही। फेड मिनट्स में बैंकिंग सेक्टर की चिंता सामने आयी। फेड मिनट्स के मुताबिक बैंकिंग संकट इस साल मंदी का कारण बनने वाला है। इस साल मंदी शुरू होगी। मिनटस् के मुताबिक अर्थव्यवस्था को संभलने में 2 साल लग सकते हैं। 2023 में जीडीपी (GDP) केवल 0.4% पर रह सकती है।
पहले जहां GDP का अनुमान 2.2% का अनुमान लगाया गया था। आगे कोर महंगाई में तेजी से गिरावट आ सकती है। कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में तेजी दिखी। निफ्टी और निफ्टी बैंक में बढ़िया सुधार दिखा। टीसीएस (TCS) के नतीजों का असर बाजार के साथ सेक्टर के दूसरे शेयरों पर भी साफ तौर पर दिखा। सेंसेक्स ने 60,081 का निचला स्तर छुआ वहीं 60,487 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 17,730 का निचला स्तर जबकि 17,842 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 41,502 का निचला स्तर तो 42,196 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.06% या 38 अंक चढ़ कर 60,431 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.09% या 15 अंक चढ़ कर 17,828 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 1.38% या 574 अंक चढ़ कर 42,132 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 100 अंक संभला। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 350 अंक संभला। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 225 अंक संभला।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 3.21%, एचडीएफसी (HDFC) लाइफ 2.86%, अपोलो हॉस्पिटल 1.81% और आयशर मोटर्स 2.71% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में सभी आईटी से जुड़े रहे। इन्फोसिस 2.74%, एचसीएल टेक 2.07%, टेक महिंद्रा 2.08% और टीसीएस (TCS) 1.63% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। भारतीय रिजर्व बैंक से संजय अग्रवाल की दोबारा प्रबंध निदेशक
और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी मिलने से शेयर 17.07% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से आईडीबीआई (IDBI) बैंक में हिस्सा खरीद के लिए लगाई गई बोलियों के आंकलन से शेयर में 9.77% की बढ़ोतरी देखी गई।
बेहतर तिमाही आंकड़ों से आनंद राठी वेल्थ के शेयर भी 2.60% तक चढ़े। वहीं पीएनबी हाउसिंग के शेयर में 3.51% तक की गिरावट रही। फर्टिलाइजर शेयरों में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। FACT में 12.40%
की तेजी रही। वहीं गुजरात अंबुजा ए्क्सपोर्ट्स 7.66%, वेलस्पन इंडिया 6.64% और चोला फाइनेंस होल्डिंग 5.35% तक चढ़ कर बंद हुए। गिरावट वाले शेयरों में एलटीआई (LTI) माइंडट्री 3.76%, परसिस्टेंट सिस्टम
3.34%, लॉरस लैब 2.85% और एम्फैसिस 2.72% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 13 अप्रैल, 2023)
Add comment