शेयर मंथन में खोजें

बाजार की नौ दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 520, निफ्टी 120 अंक गिर कर बंद

वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। शुक्रवार को उतार-चढ़ीव वाले कारोबार के बीच अमेरिकी बाजार फिसलते दिखे। डाओ 140 अंक फिसला तो नैस्डैक में 0.4% की गिरावट देखी गई। फेड प्रेसिडेंट क्रिस्टोफर वॉलर ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी रखने के संकेत दिए।

 वहीं जेनेट येलेन ने कहा कि मौजूदा हालत में अमेरिकी बैंक्स लोन देने पर सख्ती कर सकते हैं। बैंक की सख्ती बढ़ने से फेड को ज्यादा दरें बढ़ाने की आवश्यकता नहीं होगी। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की करीब 80 अंकों की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। कमजोर वैश्विक संकेतों से भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। लगातार 9 दिनों की तेजी पर विराम लगता दिखा। इन्फोसिस के कमजोर नतीजे का असर बाजार के सेंटिमेंट पर साफ तौर पर देखने को मिला। इस सेक्टर के सभी शेयरों पर दबाव देखने को मिला। मजबूत शुरुआत के बाद निफ्टी बैंक में दबाव देखा गया, हालाकि आखिर में निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ।

सेंसेक्स ने 59,442 का निचला स्तर छुआ वहीं 60,408 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 17,574 का निचला स्तर जबकि 17,863 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 41,799 का निचला स्तर तो 42,603 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.86% या 520 अंक गिर कर 59,911 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.68% या 121 अंक गिर कर 17,707 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.31% या 130 अंक चढ़ कर 42,262 पर बंद हुआ।
निफ्टी निचले स्तर से करीब 130 अंक संभला। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 470 अंक संभला। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 460 अंक संभला।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में नेस्ले 4%, पावर ग्रिड 2.36%, एसबीआई (SBI) 2.07% और कोल इंडिया 1.82% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में सभी आईटी से जुड़े रहे। इन्फोसिस 9.42%, एचसीएल टेक 2.77%, टेक महिंद्रा 5.24% और एलऐंडटी (L&T) 1.98% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। आईटी कंपनियों के कमजोर नतीजे और गाइडेंस में कमी का असर दूसरे आईटी शेयरों पर भी साफ देखा जा रहा है। एलटीआई माइन्डट्री 6.75%, सोनाटा सॉफ्टवेयर 5.76%, परसिस्टेंट सिस्टम्स 4.26% और कोफोर्ज 3.40% तक के भारी गिरावट के साथ बंद हुए।

कमजोर बाजार वाले माहौल में भी सरकारी बैंकिंग शेयरों में जमकर खरीदारी देखने को मिली। पंजाब ऐंड सिंध बैंक 15.83%, इंडियन बैंक 7.82%, यूनियन बैंक 4.73% और बैंक ऑफ इंडिया 3.76% तक की तेजी के साथ बंद हुए। इसके अलावा जिन शेयरों में तेजी दिखी उसमें पोकरणा 19.99%, आरती फार्मालैब्स 14.61% और इथोस 16.89% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। वहीं गिरने वाले शेयरों में आर्कियन केमिकल 5.69% और हाइकल 5.08% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। 

वही प्री-ओपन में पूनावाला फिनकॉर्प मे 1.26% इक्विटी का सौदा  देखने को मिल। ज़ी एंटरटेन्मेंट में 5.6% इक्विटी का सौदा हुआ जो करीब 5.43 करोड़ शेयरों के बराबर है। वहीं कोटक बैंक में भी 0.2% इक्विटी का सौदा हुआ।

(शेयर मंथन, 17 अप्रैल, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"