वैश्विक बाजारों से एक बार फिर सुस्त संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में सीमित दायरे में मिलाजुला कारोबार देखा गया। डाओ जोंस पर 150 अंकों के दायरे में कारोबार हुआ और आखिर में 80 अंक फिसलकर बंद हुआ। नतीजों के दम पर नैस्डैक में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। निचले स्तर से नैस्डैक 100 अंक सुधरकर सपाट बंद हुआ।
यूरोप में भी मिलाजुला कारोबार रहा। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। उतार-चढ़ाव के बीच सीमित दायरे में बाजार में कारोबार देखने को मिला। आज के कारोबार में एफएमसीजी, रियल्टी और फार्मा शेयरों पर दबाव दिखा। वहीं कैपिटल गुड्स और निजी बैंक के शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी। बीएसई कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.58% तो निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.31% तक की तेजी दिखी। निफ्टी फार्मा 1.11% और बीएसई रियल्टी 0.84% तक गिरे।
सेंसेक्स ने 59,490 का निचला स्तर छुआ वहीं 59,837 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 17,584 का निचला स्तर जबकि 17,684 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 42,109 का निचला स्तर तो 42,378 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.11% या 64 अंक चढ़ कर 59,632 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.03% या 6 अंक चढ़ कर 17,624 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.27% या 115 अंक चढ़ कर 42,269 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 40 अंक संभला। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 140 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 160 अंक सुधरा।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स 1.58%, एनटीपीसी (NTPC) 1.56%, भारती एयरटेल 1% और एशियन पेंट्स 1.22% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। टाटा मोटर्स में बढ़ोतरी की वजह जेएलआर की बिजली से चलने वाली गाड़ियों में अगले 5 साल में 1.5 लाख करोड़ रुपए के निवेश के ऐलान के कारण देखने को मिला। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में डिवीज लैब 4.17%, एचयूएल (HUL) 1.54%, आयशर मोटर्स 1.30% और सिप्ला 0.87% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। सिप्ला में 24.3 लाख शेयरों के कई सौदे हुए जो करीब 0.3% इक्विटी के बराबर है।
आज के कारोबार में फुटवियर शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखी गई। लिबर्टी शूज 20%, खादिम इंडिया 19.99%, सुपरहाउस 16.55% और मिर्जा इन्टरनेशनल 9.92% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। बेहतर नतीजों से मास्टेक के शेयर में 12.53% तक का उछाल दिखा। टीटागढ़ वैगंस 10.32% और कमिंस 3.92% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। इसके अलावा बढ़िया खरीदारी वाले शेयरों में डाटा पैटर्न्स 6.53%, बोरोसिल रिन्युएबल्स 6.96%, मेट्रो ब्रांड्स 6.03% और इंडिगो पेंट्स 6.36% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं गिरने वाले शेयरों में बालाजी अमाइन्स 5.31%, आवास फाइनेंशियर्स 5.21%, आईसीआईसीआई (ICICI) सिक्योरिटीज 4.58% और इंडियन बैंक 4.25% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 20 अप्रैल, 2023)
Add comment