वैश्विक बाजारों से एक बार फिर सुस्त संकेत देखने को मिले। वैश्विक बाजारों की सुस्ती खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। डाओ जोंस की कमजोरी लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। डाओ जोंस पर 200 अंकों के दायरे में कारोबार हुआ और आखिर में 110 अंक फिसलकर बंद हुआ।
आईटी शेयरों की पिटाई से नैस्डैक में 1% की कमजोरी देखी गई। यूरोप में भी मिलाजुला कारोबार रहा। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। उतार-चढ़ाव के बीच सीमित दायरे में बाजार में कारोबार देखने को मिला। आज के कारोबार में मेट, ऑटो और रियल्टी शेयरों पर दबाव दिखा। जिन इंडेक्स में आज तेजी देखने को मिली उसमें निफ्टी एफएमसीजी 0.89%, निफ्टी आईटी 0.69% और निफ्टी फार्मा 0.48% तक चढ़ कर बंद हुए। कमजोरी वाले इंडेक्स में निफ्टी रियल्टी 2.13%, निफ्टी मेटल 1.37% और निफ्टी पीएसयू बैंक 0.84% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स ने 59,413 का निचला स्तर छुआ वहीं 59,781 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 17,554 का निचला स्तर जबकि 17,663 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 41,962 का निचला स्तर तो 42,382 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.04% या 23 अंक चढ़ कर 59,655 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी सपाट 17,624 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.36% या 151 अंक गिर कर 42,118 पर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 240 अंक सुधरा।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में आईटीसी (ITC) 1.99%, टीसीएस (TCS) 1.81%, ब्रिटानिया 1.68% और विप्रो 1.43% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। आईटीसी ने आज सबसे ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी (HDFC) लाइफ 3.20%, टेक महिंद्रा 2.26%, एसबीआई लाइफ 1.98% और मारुति सुजुकी 1.79% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। आज नए जमाने के शेयरों में तेजी दिखी जिसमें डेल्हीवरी 5.98% और नजारा टेक 6.22% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं गिरावट वाले शेयरों में ओबेरॉय रियल्टी 4.40% और ग्लैंड फार्मा 3.90% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
बेहतर नतीजों से वेंट (Wendt India Ltd) 14.45% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं ल्यूमेक्स ऑटो टेक 9.85%, डीसीएम (DCM) श्रीराम 6.94% और अच्छे नतीजों के कारण साएंट 6.27% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं आज के कारोबार में जिन शेयरों में बिकवाली देखी गई उसमें वडीलाल 6.72%, आवास फाइनेंशियर्स 5.34%, एनएलसी इंडिया 4.21% और आईबी रियल एस्टेट 4.21% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में भी फुटवियर शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखी गई। लिबर्टी शूज 2.75%, बाटा इंडिया 1.48% और मिर्जा इन्टरनेशनल 9.94% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। सिप्ला में 16 लाख शेयरों के कई सौदे देखने को मिले।
(शेयर मंथन, 21 अप्रैल, 2023)
Add comment