वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। शुक्रवार को अमेरिकी बाज़ारों में हल्की बढ़त देखी गई। 200 अंकों के दायरे में कारोबार के बीच डाओ जोंस 20 अंक चढ़ कर बंद हुआ। पिछले हफ्ते अमेरिकी बाजारों में सीमित दायरे का कारोबार हुआ। हालाकि नतीजों के दम पर शेयरों में उतार-चढ़ाव देखा गया।
यूरोप के बाजारों में 0.5% तक की बढ़त देखने को मिली। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की करीब 40 अंकों की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। सेंसेक्स 60000 के पार बंद होने में कामयाब रहा तो वहीं निफ्टी 17750 के करीब बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक भी 42600 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। हालाकि कारोबारी सत्र के दौरान बाजार में ऊपरी स्तर से गिरावट देखी गई थी। कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में बाजार में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली। रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक के बेहतर नतीजे से निफ्टी को सहारा मिला।
सेंसेक्स ने 59,620 का निचला स्तर छुआ वहीं 60,101 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 17,612 का निचला स्तर जबकि 17,754 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 42,269 का निचला स्तर तो 42,714 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.67% या 401 अंक चढ़ कर 60,056 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.68% या 119 अंक चढ़ कर 17,743 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 1.23% या 518 अंक चढ़ कर 42,636 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 430 अंक सुधरा। निफ्टी निचले स्तर से 110 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से 360 अंकों का सुधार दिखा।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एचडीएफसी (HDFC) लाइफ 6.67%, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 4.59%, विप्रो 2.69% और टाइटन 2.38% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 1.29%, सिप्ला 1.32%, डॉ रेड्डीज 1.29% और सन फार्मा 1.04% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। फार्मा कंपनियों के शेयरों पर दबाव देखने को मिला।
आज के कारोबार में रेलवे के शेयरों में जमकर खरीदारी देखने को मिली। रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) 13.23%, रेलटेल इंडिया 6.91%, इरकॉन इंटरनेशनल 7.28% और आईआरएफसी (IRFC) 5.35% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयरों में अच्छे नतीजों के कारण तेजी दिखी 8.08% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं वडीलाल इंडस्ट्रीज 8.62%, पंजाब ऐंड सिंध बैंक 7.99% और एजिस लॉजिस्टिक्स 5.46% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं आज के कारोबार में कमजोरी वाले शेयरों में केपीआर (KPR) मिल 4.44%, डीसीएम (DCM) श्रीराम 4.29%, जेबी केमिकल्स 2.62% और फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज 2.59% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 24 अप्रैल, 2023)
Add comment