शेयर मंथन में खोजें

उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में सीमित दायरे में कारोबार

 वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। 170 अंकों के दायरे में कारोबार के बीच डाओ जोंस 70 अंक चढ़ कर बंद हुआ। नैस्डैक में 0.3% की गिरावट देखी गई। यूरोप के बाजारों में सुस्ती देखने को मिली।एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की मजबूती के साथ शुरुआत हुई।

 वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत नहीं होने के कारण बाजार में ज्यादा तेजी नहीं देखने को मिली। कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में ऊपरी स्तर से दबाव देखने को मिला। 

 सेंसेक्स ने 59,967 का निचला स्तर छुआ वहीं 60,269 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 17,717 का निचला स्तर जबकि 17,807 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 42,601 का निचला स्तर तो 42,865 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.12% या 75 अंक चढ़ कर 60,131 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.15% या 26 अंक चढ़ कर 17,769 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.10% या 43 अंक चढ़ कर 42,678 पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में फोकस में क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर रहा जिसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ (CEO) के इस्तीफे के ऐलान के बाद शेयर पर दबाव देखने को मिला और यह 11.83% तक के भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं इप्का लैब के यूनिकेम लैब में 33.4% हिस्सा खरीदना शायद बाजार को पसंद नहीं आया और शेयर 10.33% तक के भारी नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं वेलस्पन इंडिया के 27 अप्रैल को बोर्ड बैठक में शेयर बायबैक पर विचार के साथ डिविडेंड पर फैसले के कारण शेयर में 2.95% की मजबूती दिखी। वहीं जोमैटो पर सिटी की खरीदारी की राय और लक्ष्य 76 रुपये करने से शेयर में तेजी दिखी और 3.13% तक चढ़ कर बंद हुआ। जोमैटो में करीब 1.5 करोड़ शेयरों के कई सौदे भी देखने को मिले।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 2.38%, बजाज फिनसर्व 1.97%, ब्रिटानिया 2.30% और इंडसइंड बैंक 1.79% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी (HDFC) ग्रुप के शेयर ज्यादा रहे। एचडीएफसी लाइफ 3.25%, एचडीएफसी बैंक 1.42% और एचडीएफसी लिमिटेड 1.10% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं दिग्गज इजरायली एग्रोकेमिकल कंपनी ADAMA के कमजोर नतीजे का असर यूपीएल (UPL) पर दिखा और शेयर 2.08% तक गिर कर बंद हुआ।

आज के कारोबार में रेलवे के शेयरों में जमकर खरीदारी देखने को मिली। रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) 19.20%, रेलटेल इंडिया 3.66%, राइट्स (RITES) 8.69% और आईआरएफसी (IRFC) 4.23% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। जिन शेयरों में नतीजों का असर दिखा उसमें नेल्को (NELCO) 10.81% और महिंद्रा हॉलिडेज 3.37% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं सेंचुरी टेक्सचाइल 3.40% और महिंद्रा लॉजिस्टिक्स 3.01% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसके अलावा जिन शेयरों में तेजी दिखी उसमें बीएसई (BSE) 8.02%, आईबी रियल एस्टेट 6.77%, अनुपम रसायन 4.40% और एसजेवीएन (SJVN) 4.40% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। वहीं जिन शेयरों में बिकवाली देखी गई उसमें मेघमणि फिनकेम 5.74%, प्रूडेंट कॉरपोरेट 4.27%, टीसीआई (TCI) एक्सप्रेस 3.98% और स्पाइसजेट 2.50% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 25 अप्रैल, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"