शेयर मंथन में खोजें

उतार-चढ़ाव के बीच बाजार हरे निशान में बंद

वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस 350 अंक गिर कर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक में 2% की गिरावट देखी गई। यूरोप के बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई।

 वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सुस्ती के साथ शुरुआत हुई। कमजोर वैश्विक संकेतों से भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। हालाकि कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में बाजार में निचले स्तर से अच्छा सुधार देखने को मिला और बाजार हरे निशान में बंद होने में सफल रहा। साप्ताहिक निपटान से एक दिन पहले बाजार में निचले स्तर से सुधार देखा गया। आज के कारोबार में रियल्टी और कैपिटल गुड्स सेक्टर से बाजार को सहारा मिला, वहीं कमजोरी वाले सेक्टर में मेटल और ऑयल ऐंड गैस शामिल रहा।

सेंसेक्स ने 59,955 का निचला स्तर छुआ वहीं 60,363 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 17,711 का निचला स्तर जबकि 17,827 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 42,432 का निचला स्तर तो 42,875 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.28% या 170 अंक चढ़ कर 60,300 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.25% या 44 अंक चढ़ कर 17,814 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.10% या 43 अंक चढ़ कर 42,678 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 100 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से 350 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से 400 अंकों का सुधार दिखा।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में पावर ग्रिड 2.32%, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 1.67%, नेस्ले 1.75% और इंडसइंड बैंक 1.43% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हिंडाल्को 1.16%, बजाज ऑटो 1%, बजाज फिनसर्व 0.82% और एनटीपीसी (NTPC) 0.73% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार मे सबसे ज्यादा फोकस गुजरात की लिस्टेड सरकारी कंपनियां रहीं जहां पर सरकार के आदेश का असर साफ तौर पर दिखा। जीएनएफसी (GNFC) 10.55% , जीएसएफसी (GSFC) 19.95%, गुजरात अलकलीज 17.21% और जीआईपीसीएल (GIPCL) 19.95% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। इसके अलावा जीएमडीसी (GMDC) 19.98% और जीएसपीएल (GSPL) 7.15% तक चढ़ कर बंद हुए। आपको बता दें कि गुजरात सरकार ने गुजरात की लिस्टेड सरकारी कंपनियों से मुनाफे का 30% या नेटवर्थ का 5% न्यूनतम डिविडेंड देने संबंधी दिशानिर्देश जारी की है।

वहीं आज होटल शेयरों में जमकर खरीदारी देखने को मिली। ओरिएंटल होटल्स 8.36%, लेमन ट्री होटल्स 5.55%, कामत होटल्स 4.98% और ताज जीवीके (GVK) 2.02% तक की मजबूती देखी गई। इसके अलावा सैकसॉफ्ट 13.21%, एमएमटीसी (MMTC) 9%, महिंद्रा सीआईई (CIE) 7.32% और केपीआईटी टेक बेहतर नतीजों से 6.28% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं गिरावट वाले शेयरों में एमसीएक्स (MCX) रहा जहां पर चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के इस्तीफे के ऐलान के बाद शेयर पर दबाव दिखा और 6.26% तक गिरा। वहीं यूनिकेम लैब के अधिग्रहण के ऐलान के बाद आज भी इप्का लैब में दबाव दिखा और शेयर 5.36% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं आवास फाइनेंशियर्स 5.37% और रैलिस इंडिया 4.12% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 26 अप्रैल, 2023)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"