शेयर मंथन में खोजें

साप्ताहिक निपटान के दिन बाजार निचले स्तर से शानदार सुधार के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। उतार-चढ़ाव के बीच डाओ जोंस 228 अंक गिर कर बंद हुआ। नैस्डैक में करीब 50 अंकों की तेजी देखी देखी गई। यूरोप के बाजारों में करीब 1 फीसदी तक की कमजोरी रही। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई।

 वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। कमजोर वैश्विक संकेतों से भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। हालाकि कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में बाजार में निचले स्तर से अच्छा सुधार देखने को मिला और बाजार हरे निशान में बंद होने में सफल रहा। साप्ताहिक और मासिक निपटान के दिन बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार लगातार चौथे दिन हरे निशान में बंद हुआ। कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में बाजार में निचले स्तर से शानदार सुधार देखने को मिला। निफ्टी निचले स्तर से करीब 115 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से 380 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से 250 अंकों का सुधार दिखा। निफ्टी जहां 17,900 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा, वहीं निफ्टी बैंक भी 43,000 के पार बंद होने में सफल रहा। आज के कारोबार में रियल्टी और आईटी शेयरों से बाजार को सहारा मिला।

सेंसेक्स ने 60,271 का निचला स्तर छुआ वहीं 60,698 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 17,798 का निचला स्तर जबकि 17,931 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 42,736 का निचला स्तर तो 43,043 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.58% या 349 अंक चढ़ कर 60,649 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.57% या 101 अंक चढ़ कर 17,915 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.40% या 171 अंक चढ़ कर 43,001 पर बंद हुआ।निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बजाज ग्रुप के शेयरों की संख्या ज्यादा रही। इसमें बजाज ऑटो 2.54% बजाज फाइनेंस 2.38% और बजाज फिनसर्व 1.90% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं बीपीसीएल (BPCL) 1.91% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी (HDFC) लाइफ 2.59% तक गिरा। वहीं नतीजों के असर के कारण एचयूएल 1.67%, पावर ग्रिड 0.99% और नतीजों से पहले ऐक्सिस बैंक 0.70% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

वहीं बेहतर नतीजों से चेन्नई पेट्रो में 13.65% का जबर्दस्त उछाल देखने को मिला। एमआरपीएल (MRPL) में भी 11.43% तक की तेजी देखी गई। एलऐंडटी (L&T) टेक सर्विसेज का शेयर 8.24% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं रेमंड के एफएमसीजी कारोबार को गोदरेज कंज्यूमर को बेचने के ऐलान से पहले शेयर 6.39% की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसके अलावा आज के कारोबार में जिन शेयरों में तेजी दिखी उसमें विजया डायग्नोस्टिक 9.75%, सीई इंफो सिस्टम 6.34%, ग्लोनमार्क फार्मा 5.74% और महिंद्रा सीआईई 5.66% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं गिरने वाले शेयरों में गुजरात अलकलीज 6.03%, कमजोर नतीजों से वोल्टास 5.41%, लॉरस लैब 2.65% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं एडेलवाइस में 2.07% तक की कमजोरी देखी गई।

 

(शेयर मंथन, 27 अप्रैल, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"