वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। 2 दिनों की गिरावट के बाद अमेरिकी बाजार में दमदार उछाल देखने को मिला। डाओ जोंस 525 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। नैस्डैक में 2.5% का बड़ा उछाल देखा गया। मेटा के दमदार नतीजे ने बाजार में जोश भरा।
पहली तिमाही में अमेरिका का सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी (GDP) 1.1 फीसदी की दर से बढ़ा। सुस्त GDP आंकड़ों के बावजूद बाजार में अच्छा माहौल देखने को मिला। यूरोप के बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की करीब 60 अंकों की तेजी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। कारोबार के दौरान सरकारी बैंक, आईटी और छोटे मझोले शेयरों में खरीदारी दिखी। निफ्टी 20 फरवरी के बाद दोबारा 18000 के स्तर के पार निकल गया। खास बात यह रही कि इंडिया विक्स यानी INDIA VIX ( वोलेटिलिटी इंडेक्स) किसी भी महीने के अब तक निचले स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी निचले स्तर से करीब 180 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से 600 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से 250 अंकों का सुधार दिखा। निफ्टी जहां 17,900 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा, वहीं निफ्टी बैंक भी 43,000 के पार बंद होने में सफल रहा। आज के कारोबार में रियल्टी और आईटी शेयरों से बाजार को सहारा मिला, सेंसेक्स ने 65,508 का निचला स्तर छुआ वहीं 61,209 का ऊपरी स्तर छुआ।निफ्टी (50) ने 17,885 का निचला स्तर जबकि 18,089 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 42,810 का निचला स्तर तो 43,043 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.76% या 463 अंक चढ़ कर 61,112 पर बंद हुआ।वहीं निफ्टी 0.84% या 150 अंक चढ़ कर 18,065 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.54% या 233 अंक चढ़ कर 43,234 पर बंद हुआ।
इस हफ्ते निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा कंज्यूमर्स 9%, लार्सन ऐंड टूब्रो 6.6%, भारतीय स्टेट बैंक 6.30% और नेस्ले इंडिया 6% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचयूएल (HUL) 1.8%, सिप्ला 0.64%, ओएनजीसी (ONGC) 0.50% और ऐक्सिस बैंक 0.42% तक गिर कर बंद हुआ।
इस हफ्ते शानदार तेजी वाले शेयरों में रेल विकास निगम लिमिटेड रहा जिसमें 39% की बढ़त देखने को मिली। वहीं जीएसएफसी (GSFC) में 29% तक का उछाल देखने को मिला। वहीं बेहतर नतीजों से एमआरपीएल (MRPL) 20% और बीएसई (BSE) लिमिटेड में 16% की मजबूती इस हफ्ते देखने को मिली। वहीं इप्का लैब (IPCA) लैब की ओर से यूनिकेम लैब का अधिग्रहण बाजार को पसंद नहीं आया और शेयर 15.54% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं सीजी कंज्यूमर में भी 14% की कमजोरी देखी गई। इसके अलावा आवास फाइनेंशियर्स 9% और गोदरेज कंज्यूमर भी 8.15% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। इस हफ्ते सरकारी बैंकों के शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली। पंजाब ऐंड सिंध बैंक में 16.50%, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 15.20%, यूको बैंक 14.64%, इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) 11% तक चढ़ कर बंद हुआ। इसके अलावा आईडीएफसी (IDFC) फर्स्ट बैंक 9% और पीएनबी 8.40% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं एसबीआई (SBI) 6.50% और बैंक ऑफ बड़ौदा 6.50% तक चढ़ के बंद हुए।
वहीं इस हफ्ते चुनिंदा रियल एस्टेट शेयरों में बढ़िया खरीदारी दिखी। आईबी रियल एस्टेट 28%, फीनिक्स लिमिटेड 7.20%, प्रेस्टिज एस्टेट्स 6.62% और डीएलएफ (DLF) 5% तक के उछाल के साथ बंद हुए।मिडकैप आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। एलटीटीएस (LTTS) 11.30%, परसिस्टेंट सिस्टम्स 10.20%, कोफोर्ज 9.20% और एलटीआई माइंडट्री इस हफ्ते ऑटो शेयरों में भी उछाल दिखा। अशोक लेलैंड 9.20%, मदरसन 5.10% हीरो मोटोकॉर्प 4.25% और टीवीएस (TVS) मोटर्स 4.20% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 28 अप्रैल, 2023)
Add comment