शेयर मंथन में खोजें

बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 242,निफ्टी 82 अंक चढ़ कर बंद

 वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में 2 दिनों की तेजी पर विराम लगता दिखा। शुक्रवार को डाओ जोंस में 275 अंकों की तेजी थी, वहीं सोमवार को डाओ जोंस 250 अंकों के दायरे में कारोबार हुआ और आखिर में 50 अंक फिसलकर बंद हुआ।

 अमेरिका में चल रहे बैंकिंग संकट के बीच जेपी मॉर्गन ने फर्स्ट रिपब्लिक बैंक को 1050 करोड़ डॉलर में खरीद लिया। यूरोप के बाजारों में 05-0.75 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की करीब 30 अंकों की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।

सेंसेक्स ने 61,255 का निचला स्तर छुआ वहीं 61,482 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 18,102 का निचला स्तर जबकि 18,180 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 43,269 का निचला स्तर तो 43,484 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.40% या 242 अंक चढ़ कर 61,355 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.46% या 83 अंक चढ़ कर 18,147 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.27% या 118 अंक चढ़ कर 43,352 पर बंद हुआ।निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) 3.33%, टेक महिंद्रा 2.91%, एचडीएफसी (HDFC) लाइफ 2.78% और हिंडाल्को 2.30% तक चढ़ कर बंद हुए। ओएनजीसी में तेजी की वजह सरकार की ओर से विंडफॉल गेन टैक्स में कटौती के फैसले के कारण हुआ है। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प 2.45%, सन फार्मा 1.48%, अल्ट्राटेक 1.32% और भारती एयरटेल 1.42% तक गिर कर बंद हुआ। सन फार्मा में गिरावट की वजह उसके एक दवा के ट्रायल पर अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यूएसएफडीए (USFDA) से आंशिक रोक लगाना रहा है।

शानदार तेजी वाले शेयरों में वेल्सपन इंडिया रहा जिसमें करीब 16 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं अल्काइल अमाइन्स में 9.30 फीसदी का बड़ा उछाल देखा गया। केईसी इन्टरनेशनल में भी 8.29% की मजबूती देखने को मिली। रेलवे से जुड़े शेयरों में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। इरकॉन इन्टरनेशनल 16.15%, रेल विकास निगम लिमिटेड 10 फीसदी, राइट्स (RITES) 7.55% और आईआरएफसी 5.67% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। इसके अलावा तेजी वाले शेयरों में आरती ड्रग्स 8.78 फीसदी, कोचीन शिपयार्ड 6.30 फीसदी और देवयानी इन्टरनेशनल 5.70% चढ़ कर बंद हुआ। वहीं कमजोरी वाले शेयरों में एमआरपीएल (MRPL) 5.68%, आरबीएल (RBL) बैंक 4.45%, त्रिवेणी टर्बाइन 4.20% और अतुल लिमिटेड 4.08% नुकसान के साथ बंद हुए।  बेहतर नतीजों से पंजाब ऐंड सिंध बैंक में 4.86%, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 3.69%, और यूको बैंक 0.66% की मामूली बढ़त पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 2 मई, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"