वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी डाओ जोंस में 370 अंकों की गिरावट रही। हालाकि कारोबारी सत्र के दौरान डाओ जोंस 600 अंकों से ज्यादा फिसला था। अमेरिकी बाजार में बैंकिंग संकट कीचिंता फिर हावी होती दिख रही है।
यूरोप के बाजारों में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। एफएमसीजी (FMCG) शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं गो फर्स्ट के रिजॉल्यूशन योजना को लेकर एनसीएलटी (NCLT) में अर्जी देने से बैंकिंग शेयरों पर दबाव दिखा।
सेंसेक्स ने 61,024 का निचला स्तर छुआ वहीं 61,275 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 18,042 का निचला स्तर जबकि 18,116 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 43,078 का निचला स्तर तो 43,355 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.26% या 161 अंक गिर कर 61,355 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.32% या 58 अंक गिर कर 18,090 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.09% या 39 अंक गिर कर 43,313 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स निचले स्तर से 170 अंक संभला। निफ्टी निचले स्तर से करीब 50 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 230 अंक सुधरा।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एचयूएल (HUL) 1.40%, एशियन पेंट्स 1.04%, टाटा मोटर्स 0.72% और आईटीसी (ITC) 0.64% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज 4.21%, ओएनजीसी (ONGC) 1.89%, अदाणी पोर्ट्स 1.74% और यूपीएल (UPL) 1.69% तक गिर कर बंद हुए। इसके अलावा गो फर्स्ट में बॉम्बे बर्मा के हिस्सा होने की खबर से शेयर 5.84% तक टूटा। वहीं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एक्सपोजर होने से शेयर 5.13% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। अदाणी विल्मर 4.33%, अदाणी टोटल गैस 3.76%, अदाणी ग्रीन एनर्जी 3.34%और अदाणी ट्रांसमिशन 2.83% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
रेलवे शेयर रेल विकास निगम लिमिटेड में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। आरवीएनएल (RVNL) में 9.97% तक की तेजी देखी गई। वहीं ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स 7.58%, सिएट 7.68% और एसजेवीएन(SJVN) 8.06% तक की बढ़िया खरीदारी देखने को मिली। वहीं मणप्पुरम फाइनेस के शेयर में 12.14% की भारी गिरावट देखी गई। गिरावट की वजह कंपनी के ऑफिस पर प्रवर्तन निदेशालय की ओर छापा मारना रहा। कंपनी पर भारतीय रिजर्व बैंक से बिना मंजूरी लिए पैसे जुटाने का आरोप है। वहीं यूको बैंक 5.20% और सीसीएल (CCL) प्रोडक्ट्स 2.69% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। बेहतर नतीजों से एमआरएफ के शेयर में 5.65% की तेजी देखी गई। इसका असर दूसरे टायर शेयरों पर भी दिखा। जेके टायर 7.77%, टीवीएस श्रीचक्र 6.13%, अपोलो टायर्स 2.69% और गुडईयर इंडिया के शेयर में 4.43% की तेजी देखी गई।
(शेयर मंथन, 3 मई, 2023)
Add comment