अमेरिकी बाजार में चार दिनों की गिरावट थमती दिखी। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में दमदार उछाल देखा गया। डाओ जोंस में जहां 550 अंकों का उछाल रहा, वहीं नैस्डैक पर 2.25% की बड़ी तेजी रही। एप्पल के दमदार नतीजों ने बाजार में जोश भर दिया। छोटे बैंकों में भी तेजी देखने को मिली।
अप्रैल महीने में अनुमान से ज्यादा नई नौकरियां जोड़ी गई । यूरोप में 1-1.5% की बड़ी तेजी देखने को मिली। इस हफ्ते अमेरिका के रिटेल महंगाई और प्रोडूसर प्राइस इंडेक्स (PPI) के आंकड़े भी जारी होने वाले हैं। वहीं चीन का रिटेल महंगाई आंकड़ा भी जारी होगा। बैंक ऑफ इंग्लैंड की पॉलिसी भी इसी हफ्ते जारी होगी। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई।
सेंसेक्स ने 61,166 का निचला स्तर छुआ वहीं 61,854 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 18,100 का निचला स्तर जबकि 18,287 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 42,780 का निचला स्तर तो 43,418 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 1.16% या 710 अंक चढ़ कर 61,764 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 1.08% या 195 अंक चढ़ कर 18,264 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 1.46% या 623 अंक चढ़ कर 43,284 पर बंद हुआ।निफ्टी के बढ़ने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स 4.90%, बजाज फाइनेंस 4.20% बजाज फिनसर्व 3.35% और ओएनजीसी (ONGC) 2.93% तक चढ़ कर बंद हुए । कच्चे तेल की कीमतों में निचले स्तर से सुधार के कारण ओएनजीसी के शेयरों में खरीदारी दिखी। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में कोल इंडिया 1.92%, सन फार्मा 0.89% डॉ रेड्डीज 0.72% तक की मामूली कमजोरी के साथ बंद हुए।
बेहतर नतीजों से एडीएफ फूड्स (ADF Foods) 14.28% और मैरिको 7.52% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। वहीं टाटा मोटर्स 4.90% और बेहतर नतीजों से पेटीएम 4.88% तक चढ़ कर बंद हुआ । वहीं बाजार को एबी फैशन और टीसीएनएस क्लोदिंग के बीच का सौदा नहीं रास आया। इसकी वजह से जहां टीसीएनएस क्लोदिंग (TCNS Clothing) 20% के निचले स्तर पर बंद हुआ। वहीं एबी फैशन का शेयर 3.85% के नुकसान के साथ बंद हुए बंद हुए। इसके अलावा तत्व चिंतन फार्मा 8.11% और बैंक ऑफ इंडिया 5.86% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले दूसरे शेयरों में जेटीईकेटी (JTEKT) इंडिया 12.84%, मैक्रोटेक डेवलपर्स 3.34%, त्रिवेणी टर्बाइन 8.55% और एलेम्बिक फार्मा 6.90% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। गिरावट वाले शेयरों में आरवीएनएल (RVNL) रहा जिसमें 4.69% की गिरावट रही, वहीं यूनियन बैंक 3.27% और इरकॉन इन्टरनेशनल 3.34% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 8 मई, 2023)
Add comment