शेयर मंथन में खोजें

मजबूत शुरुआत के बाद ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली से बाजार सपाट बंद

अमेरिकी बाजार में सीमित दायरे में मिलाजुला कारोबार देखा गया। डाओ जोंस पर 250 अंकों के दायरे में कारोबार हुआ और आखिर में 55 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। नैस्डैक और एसऐंडपी पर हल्की बढ़त देखने को मिली। यूरोप के बाजार में में दायरे का कारोबार देखा गया।

 एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। बाजार की मजबूती लगभग पूरे कारोबारी सत्र के दौरान रही। हालाकि आखिरी घंटे में ऊपरी स्तर से भारी मुनाफावसूली की वजह से बाजार ने पूरी बढ़त गंवा दी। आखिर में सेंसेक्स और निफ्टी सपाट बंद हुए। निफ्टी ऑटो इंडेक्स ने आज अब तक का रिकॉर्ड स्तर छुआ।

सेंसेक्स ने 61,656 का निचला स्तर छुआ वहीं 62,027 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 18,230 का निचला स्तर जबकि 18,344 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 43,126 का निचला स्तर तो 43,533 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 3 अंक गिर कर 61,761 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.01% या 1 अंक चढ़ कर 18,266 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.20% या 86 अंक गिर कर 43,198 पर बंद हुआ। निफ्टी के बढ़ने वाले शेयरों में डिवीज लैब 2.95%, कोल इंडिया 1.50% इंडसइंड बैंक 1.27% और एम ऐंड एम (M&M) 1.11% तक चढ़ कर बंद हुए । निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में यूपीएल (UPL) 2.94%, आईटीसी (ITC) 1.76% एसबीआई (SBI) 1.73% और बजाज फाइनेंस 1.59% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस फोकस में रहा और यह शेयर 10.73% चढ़ कर बंद हुआ। वहीं सुला विनेयार्ड्स 7.99% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं आईबी रियल एस्टेट में 20% का निचला सर्किट लगा। शेयर में गिरावट की वजह चंडीगढ़ के एनसीएलटी (NCLT) बेंच ने बंगलुरु एनसीएलटी के फैसले को बरकरार रखा है। NAM Estates और एम्बेसी वन के मर्जर पर रोक बरकरार रखने से शेयर में भारी बिकवाली देखी गई। वहीं जोमैटो में 6.09% की गिरावट देखी गई। मुनाफावसूली वाले बाजार में बेहतर नतीजों से महानगर गैस के शेयर में 7.43% का उछाल दिखा। वहीं मजबूत नतीजों से बिड़लासॉफ्ट टेक 7.12% तक की तेजी देखी गई। केईआई (KEI) इंडस्ट्रीज 4.18% और मणप्पुरम फाइनेंस में भी 4.37% तक की मजबूती देखी गई। आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में अपार इंडस्ट्रीज 14.84%, इरकॉन इन्टरनेशनल
7.61%, आईआरएफसी (IRFC) 5.60% और इंडियन बैंक 5.88% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 9 मई, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"