शेयर मंथन में खोजें

साप्ताहिक निपटान के दिन बाजार उतार-चढ़ाव के बीच मामूली गिरावट पर बंद

 वैश्विक बाजारों से से स्थिर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच मिलाजुला कारोबार देखा गया। 550 अंकों के दायरे में डाओ जोंस पर कारोबार हुआ और आखिर में 30 अंक गिरकर बंद हुआ।डाओ जोंस में निचले स्तर से 300 अंकों का सुधार देखने को मिला। IT में दमदार तेजी से नैस्डैक में 1% का उछाल देखा गया।

 अमेरिका में रिटेल महंगाई 4.9% के स्तर पर आ गया है। 2 साल में पहली बार अमेरिका में महंगाई 5% के नीचे आया है। कोर महंगाई दर डेढ़ साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है। यूरोप के बाजारों में हल्की नरमी देखने को मिली। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। बाजार में सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला।

सेंसेक्स ने 61,823 का निचला स्तर छुआ वहीं 62,168 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 18,270 का निचला स्तर जबकि 18,390 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 43,367 का निचला स्तर तो 43,774 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.06% या 36 अंक गिर कर 61,904 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.10% या 18 अंक गिर कर 18,297 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.33% या 144 अंक चढ़ कर 43,475 पर बंद हुआ। निफ्टी के बढ़ने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स 3.23%, एचयूएल (HUL) 2.76% एनटीपीसी (NTPC) 1.41% और अल्ट्राटेक 1.19% तक चढ़ कर बंद हुए। एशियन पेंट्स के डेकोरेटिव सेगमेंट में दहाई अंकों में वृद्धि से शेयर में तेजी दिखी। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एलऐंडटी (L&T) 5.17%, डॉ रेड्डीज 6.89%, हिन्डाल्को 3.57% और डिवीज लैब 2.80% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। कमजोर नतीजों के कारण डॉ रेड्डीज और एलऐंडटी के शेयरों में कमजोरी देखी गई। वहीं नोवालिस के कमजोर नतीजों से हिंडाल्को पर भी दबाव देखा गया।

मजबूत नतीजों से न्यूलैंड लैब में 20 फीसदी का ऊपरी सर्किट लगा। वहीं किर्लॉस्कर ब्रदर्स के अच्छे नतीजों से शेयर 20 फीसदी के ऊपरी सर्किट के साथ बंद हुआ। वहीं सनोफी इंडिया 8.86% और सिएट 5.84% के उछाल के साथ बंद हुए। इसके अलावा जिन शेयरों में बेहतर खरीदारी दिखी उसमें टीमलीज 9.59%, सिरका पेंट्स 9.41%, GE T&D इंडिया 11.05% और सोलारा एक्टिव 8.50% तक के बड़े बढ़त के साथ बंद हुए।वहीं कमजोर नतीजों से डीसीडब्लू (DCW) का शेयर 6.60% तक टूट कर बंद हुआ। सफारी इंडस्ट्रीज 4.91%, यूनाइटेड ड्रिलिंग 4.28% और मैट्रिमोनी डॉट कॉम 3.95% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 11 मई 2023)

 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"