शेयर मंथन में खोजें

बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 317, निफ्टी 84 अंक चढ़ कर बंद

 वैश्विक बाजार से सुस्त संकेत मिले। दिन के निचले स्तर से सुधर कर अमेरिकी बाजार सपाट बंद हुए। लगातार डाओ जोंस और एसऐंडपी (S&P) में दूसरे हफ्ते कमजोरी रही। पिछले हफ्ते डाओ जोंस 1.11%, एसऐंडपी (S&P) 0.29% गिर कर बंद हुए। वहीं नैस्डैक में 0.40% की बढ़त रही।

 एसजीएक्स (SGX) निफ्टी 60 अंकों की कमजोरी के साथ खुला। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। हालाकि कारोबारी सत्र के दौरान बाजार ने 5 महीने के ऊपरी स्तर तक को छुआ। निफ्टी बैंक रिकॉर्ड स्तर से 0.10 अंक पीछे रहा। बाजार में काफी उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखने को मिला।

सेंसेक्स ने 61,950 का निचला स्तर छुआ वहीं 62,562 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 18,288 का निचला स्तर जबकि 18,459 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 43,666 का निचला स्तर तो 44,152 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.51% या 318 अंक चढ़ कर 62,346 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.46% या 84 अंक चढ़ कर 18,399 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.64% या 278 अंक चढ़ कर 44,072 पर बंद हुआ।
निफ्टी निचले स्तर से करीब 120 अंक सुधरा। सेंसेक्स निचले स्तर से 400 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से 410 अंकों का सुधार दिखा।

निफ्टी के बढ़ने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प 3.30%, टाटा मोटर्स 2.89%, आईटीसी (ITC) 1.75% और टेक महिन्द्रा 1.73% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज 2.48%, सिप्ला 1.56%, बीपीसीएल (BPCL) 1.35% और ग्रासिम 1.17% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। शोभा लिमिटेड 11.78%, डीएलएफ (DLF) 7.39%, महिन्द्रा लाइफस्पेसेज 6.71% और प्रेस्टिज एस्टेट्स 4.83% तक चढ़ कर बंद हुए। फोकस वाले शेयरों में एडेलवाइस और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंस रहा जिसमें 5.70% और 3.55% क्रमश: गिरावट के साथ बंद हुए।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली। जेनसार टेक 13.15%, एल्गी इक्विपमेंट्स 8.70%, जीई शिपिंग 6.61% और रूट मोबाइल 4.93% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं गिरावट वाले शेयरों में सोलारा एक्टिव 6.43%, होम फर्स्ट फाइनेंस 4.29%, सिएट 4.80% और कमजोर नतीजों से एवेन्यू सुपरमार्ट्स 4.19% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। अदाणी ग्रुप के शेयर भी आज फोकस में रहे। अदाणी ट्रांसमिशन 5%, अदाणी टोटल गैस 5% और अदाणी ग्रीन एनर्जी 3% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 15 मई 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"