वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली। डाओ जोंस 230 अंक तो नैस्डैक 160 अंकों की कमजोरी के साथ बंद हुआ। वहीं एसऐंडपी (S&P) 47 अंकों की कमजोरी के साथ बंद हुआ। डेट सीलिंग की चिंता अमेरिकी बाजार पर हावी रही। जहां तक बड़े अहम इवेंट्स का सवाल है तो फेड के मिनट्स जारी होंगे।
यूरोप के बाजार भी कमजोरी के साथ बंद हुए। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी करीब 60 अंकों की कमजोरी के साथ खुला। वैश्विक बाजारों से मिले संकेत के आधार पर भारतीय बाजार कमजोर खुले। बाजार में तीन दिनों की तेजी आज थम गई। साप्ताहिक निपटान से पहले बाजार में काफी उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखने को मिला। बाजार में सीमित दायरे में कारोबार देखा गया। कारोबार के दौरान मेटल, बैंक और फाइनेंस शेयरों में ज्यादा दबाव देखने को मिला।
सेंसेक्स ने 61,708 का निचला स्तर छुआ वहीं 62,154 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 18,263 का निचला स्तर जबकि 18,392 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 43,640 का निचला स्तर तो 44,010 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.34% या 208 अंक गिर कर 61,774 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.34% या 63 अंक गिर कर 18,285 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.63% या 277 अंक गिर कर 43,678 पर बंद हुआ।निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में सन फार्मा 2.21%, डॉ रेड्डीज 1.32% हीरो मोटोकॉर्प 1.04% और आईटीसी (ITC) 1.01% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज 6%, अदाणी पोर्ट्स 2.15%, टाटा मोटर्स 1.57% और आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक 1.34% तक गिर कर बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस वाले शेयरों में दीपक नाइट्राइट रहा जिसमें 9.49% तक का उछाल देखने को मिला। कंपनी के क्षमता विस्तार,की योजना का ऐलान करने के बाद शेयर में तेजी दिखी। वहीं स्पाइसजेट में 7.82% का उछाल देखा गया। वहीं अच्छे नतीजों से मेट्रो ब्रांड्स 5.58% और ड्रीमफोक्स सर्विसेंज 4.67% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं एंटोनी वेस्ट 11.65% और कमिंस 5.31% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। पॉलीप्लेक्स कॉर्प में प्रोमोटर्स के हिस्सा बिक्री की खबर से शेयर 8.27% तक के भारी नुकसान के साथ बंद हुए। जिन शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली उसमें आईबी रियल एस्टेट 8.64%, एनबीसीसी(NBCC) 7.58%, डिक्सन टेक 7.29% और लॉरस लैब 6.47% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में गिरावट वाले शेयरों में हिताची एनर्जी 4.92%, सिक्वेंट साइंटिफिक 4.85% और केमप्लास्ट सनमार 4.91% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 24 मई 2023)
Add comment