शेयर मंथन में खोजें

उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में सीमित दायरे में कारोबार, निफ्टी बैंक ने रिकॉर्ड स्तर छुआ

वैश्विक बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। कल की बढ़त के बाद आज जापान के बाजार में सुस्त कारोबार देखा गया। कल जपान के बाजार ने 33 साल की ऊंचाई को छुआ था। हांगकांग के बाजार में पिछले 5 दिनों से गिरावट का दौर जारी है। बाजार की अमेरिका में कर्ज समझौते को लेकर होने वाले मतदान पर नजर टिकी हुई है। यूरोप में कल मिलाजुला कारोबार देखने को मिला।

एसजीएक्स निफ्टी की सुस्त शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में एक सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला। आखिर में बाजार निचले स्तर से सुधरकर हरे निशान में बंद होने में कामयाब हुआ। बाजार लगातार चार कारोबारी सत्र से हरे निशान में बंद हो रहा है। बैंक निफ्टी ने आज 44,498.60 के नए रिकॉर्ड स्तर को छुआ। इससे पहले निफ्टी बैंक ने 14 दिसंबर 2022 को 44,151.80 का रिकॉर्ड स्तर था।

सेंसेक्स ने 62,737 का निचला स्तर छुआ वहीं 63,036 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 18,575 का निचला स्तर जबकि 18,662 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 44,207 का निचला स्तर तो 44,498.60 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.20% या 123 अंक चढ़ कर 62,969 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.19% या 35 अंक चढ़ कर 18,634 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.28% या 124 अंक की बढ़त के साथ 44,436 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 60 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 230 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 230 अंक सुधरकर बंद हुआ।निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में कोटक बैंक 1.10%, बजाज फाइनेंस 1.06% बजाज फिनसर्व 1.12% और आईटीसी (ITC) 0.80% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हिंडाल्को 1.62%, टेक महिंद्रा 1.40% और टाटा स्टील 1.29% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं नतीजों के असर के तौर पर अपोलो हॉस्पिटल्स में 0.89% तक की कमजोरी देखी गई। 

बेहतर नतीजों से फोर्स मोटर्स का शेयर 20% तो हाइकल 8.67% चढ़ कर बंद हुआ। वहीं खबरों के दम पर उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में भी 7.62% का उछाल देखा गया। वहीं कमजोर नतीजों से स्टोव क्राफ्ट का शेयर 12.35% तक के भारी नुकसान के साथ बंद हुआ। इसके अलावा जिन शेयरों में तेजी देखी गई उसमें मुंजाल शोवा 14.03%, क्रृष्णा डायग्नोस्टिक्स 9.26%, बिड़ला कॉर्प 7.05% और एआईए (AIA) इंजीनियरिंग लिमिटेड 6.65% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।वहीं गिरावट वाले शेयरों में कैंपस एक्टिववियर 7.57%, जुबिलेंट फार्मोवा 7.29%, सिएट 5.42% और ऑनमोबाइल ग्लोबल 6.42% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 30 मई 2023)

 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"