शेयर मंथन में खोजें

जून सीरीज के पहले साप्ताहिक निपटान की कमजोरी के साथ शुरुआत

 डेट सीलिंग पर मतदान से पहले अमेरिकी बाजारों में दबाव देखने को मिला। डाओ जोंस में जहां 134 अंकों की गिरावट रही, वहीं नैस्डैक में 0.6 फीसदी यानी 82 अंकों की कमजोरी देखी गई। अमेरिकी बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। आखिरी घंटे में बाजार में निचले स्तर से सुधार देखा गया।

एसजीएक्स निफ्टी की करीब 60 अंकों की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। हालाकि सुबह अमेरिकी कांग्रेस से डेट सीलिंग समझौते को मंजूरी मिल गई। समझौते के पक्ष में 314 वोट वहीं विरोध में 117 वोट डाले गए। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सीनेट से बिल को पास किए जाने की अपील की है। जून सीरीज के पहले साप्ताहिक निपटान की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। कारोबारी सत्र के ज्यादातर समय में बाजार में उतार-चढ़ाव वाला कारोबार रहा। आखिरी घंटे में बाजार में कमजोरी बढ़ी और गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी 18,500 के नीचे बंद हुआ। आज के कारोबार में निफ्टी रियल्टी 1.09% और निफ्टी फार्मा 1.06% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं बाजार के गिरावट वाले सेक्टर्स में निफ्टी मेटल 0.10% और निफ्टी फाइनेंस 0.63% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स ने 62,359 का निचला स्तर छुआ वहीं 62,762 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 18,464 का निचला स्तर जबकि 18,580 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 43,706 का निचला स्तर तो 44,180 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.31% या 194 अंक गिर कर 62,428 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.25% या 47 अंक गिर कर 18,488 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.77% या 338 अंक गिर कर 43,790 पर बंद हुआ।निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल्स 4.16%, डिवीज लैब 2.38% टाटा मोटर्स 1.69% और बजाज ऑटो 1.67% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में कोटक बैंक 4.18%, कोल इंडिया 4.52%, भारती एयरटेल 2.58% और एसबीआई (SBI) लाइफ 2.21% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

चुनिंदा बैंकिंग शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली। साउथ इंडियन बैंक 9.57%, यूको बैंक 5.70% और धनलक्ष्मी बैंक 3.93% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। क्यूएसआर (QSR) यानी क्विक सर्विस रेस्टोरेंट कंपनी के शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी। वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड 7.45%, मिसेज बेक्टर फूड 3.06% और जुबिलेंट फूड 1.70% तक चढ़ कर बंद हुए। इसके अलावा जिन शेयरों में तेजी दिखी उसमें अरविंद स्मार्टस्पेसेज 10.95%, आर सिस्टम्स 10.83%, ईपीएल (EPL) लिमिटेड 10.17% और न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर 10% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। वहीं गिरावट वाले शेयरों में अतुल ऑटो 5.57%, एजिस लॉजिस्टिक्स 4.49%, अनुपम रसायन 4.35% और कृष्णा डायग्नोस्टिक्स 3.77% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 1 जून 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"