वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों की 2 दिनों की तेजी थमती दिखी। डाओ जोंस 200 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। अच्छी शुरुआत के बाद अमेरिकी बाजारों में बिकवाली देखी गई। नैस्डैक भी पूरी बढ़त गंवाकर सपाट बंद हुआ।
यूरोप के बाजारों में भी सुस्ती देखने को मिली। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की करीब 30 अंकों की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई।सेंसेक्स ने 62,554 का निचला स्तर छुआ वहीं 62,868 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 18,532 का निचला स्तर जबकि 18,623 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 44,010 का निचला स्तर तो 44,236 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.01% या 5 अंक चढ़ कर 62,793 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.03% या 5 अंक चढ़ कर 18,599 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.14% या 63 अंक चढ़ कर 44,164 पर बंद हुआ। कारोबार के आखिरी घंटे में ऊपरी स्तर पर हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली। निफ्टी निचले स्तर से करीब 70 अंक संभला। सेंसेक्स निचले स्तर से 238 अंक संभला। वहीं निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 154 अंक संभला। बाजार में सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला। आज के कारोबार में आईटी, एनर्जी, एफएमसीजी (FMCG) और सरकारी बैंक में भारी दबाव देखने को मिला।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक 2.89%,डिवीज लैब 2.18%, कोटक बैंक 1.77% और ऐक्सिस बैंक 1.82% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ज्यादातर आईटी शेयर रहे। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 2.08%, इन्फोसिस 1.95%, टीसीएस (TCS) 1.72% और ओएनजीसी (ONGC) 1.13% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में एचबीएल (HBL) पावर रहा जिसमें 12.44% की तेजी देखी गई। वहीं एडीएफ (ADF) फूड्स 13.42% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं एजिस लॉजिस्टिक्स 8.99% और रेलटेल इंडिया 8.26% तक के बढ़त के साथ बंद हुए। मिडकैप आईटी शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। परसिस्टेंट सिस्टम 4.38%, साएंट लिमिटेड 3.87%, कोफोर्ज लिमिटेड 3.85% और जेनसार टेक 2.78% तक गिर कर बंद हुए। इसके अलावा जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें नेल्को 13.56%, फोर्स मोटर्स 11.48%, महिंद्रा सीआईई (CIE) 7.28% और श्याम मेटालिक्स 5.89% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। सीमित दायरे वाले बाजार में आईबी रियल एस्टेट 3.80%, आईईएक्स (IEX) 3.92%, अनुपम रसायन 2.71% और शोभा लिमिटेड 2.65% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 6 जून 2023)
Add comment