वैश्विक बाजारों से बेहतर संकेत देखने को मिले। डाओ पर लगातार तीसरे दिन बढ़त देखी गई। डाओ जोस में 170 अंक का उछाल देखने को मिला। IT शेयरों में उछाल से नैस्डैक 1% चढ़ कर बंद हुआ।
एसऐंडपी (S&P) 500 0.6% उछलकर 10 महीने की नई ऊंचाई पर बंद हुआ। यूरोप के बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। आंकड़ों के लिहाज से यूरोपियन यूनियन में मंदी ने प्रवेश किया। पहली तिमाही में जीडीपी (GDP) में -0.1% की ग्रोथ रही। इससे पहले की तिमाही में भी EU में -0.1% की ग्रोथ थी। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की करीब 30 अंकों की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई है। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार कमजोरी के साथ खुले।
सेंसेक्स ने 62,595 का निचला स्तर छुआ वहीं 62,992 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 18,555 का निचला स्तर जबकि 18,677 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 43,932 का निचला स्तर तो 44,220 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.35% या 223 अंक गिर कर 62,625 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.38% या 71 अंक गिर कर 18,563 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.01% या 6 अंक की मामूली गिरावट पर 43,989 पर बंद हुआ। कमजोर बाजार में भी कुछ शेयरों में खरीदारी दिखी। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 2.09%, पावर ग्रिड 1.34%, ऐक्सिस बैंक 1.31% और लार्सन ऐंड टूब्रो 0.97% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प 2.21%, आयशर मोटर्स 2.08%, टाटा स्टील 2.02% और एचडीएफसी (HDFC) लाइफ 2.05% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में भी आईईएक्स फोकस में रहा। सीईआरसी (CERC) के मार्केट कपलिंग के प्रस्ताव के कारण शेयर में आज भी गिरावट देखने गको मिली और शेयर 10.15% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं बैंक ऑफ महाराष्ट्र 6.59% के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं 13% इक्विटी सौदा होने के कारण सीएमएस (CMS) इन्फो 5.89% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। शुगर शेयरों में आज बढ़िया खरीदारी देखने को मिली। बजाज हिन्दुस्तान 8.58%, मवाना शुगर 5.17% और अवध शुगर में 4.10% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में शुगर शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। इंडिया सीमेंट 6.97%, एवरेस्ट इंडस्ट्रीज 3.17% और डेक्कन सीमेंट में 3.12% की तेजी दिखी।
चुनिंदा रियल्टी शेयरों में भी तेजी देखी। रेमंड 3.83%, मैक्रोटेक डेवलपर्स 3.29% और अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स 2.63% तक का उछाल दिखा। इसके अलावा जिन शेयरों में आज तेजी दिखी उसमें एचएएल (HAL) 5.83%, एडेलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज 5%, पेटीएम 5.48% और टेक्समैको रेल 3.76% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं गिरावट वाले शेयरों में भंसाली इंजीनियरिंग 5.46%, एस्टेक लाइफ 3.86% और मेडप्लस हेल्थ 4.28% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 9 जून 2023)
Add comment