शेयर मंथन में खोजें

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में सीमित दायरे में कारोबार

 शुक्रवार को लगातार चौथे दिन डाओ जोंस बढ़त पर बंद हुआ। डाओ जोंस पर 200 अंकों के दायरे में कारोबार हुआ और आखिर में 50 अंक ऊपर बंद हुआ। नैस्डैक और S&P 500 पर मामूली बढ़त देखने को मिली।

 S&P 500 10 महीने और नैस्डैक 13 महीने की ऊंचाई पर बंद होने में सफल रहा। S&P 500 पर लगातार चौथी साप्ताहिक बढ़त देखी गई। वहीं नैस्डैक पर लगातार सातवीं साप्ताहिक बढ़त दर्ज हुई। यूरोप के बाजारों में 0.25-0.5% तक की गिरावट रही। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की करीब 80 अंकों की बढ़त के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। वहीं इस हफ्ते के अहम इवेंट्स में यूएस फेड की पॉलिसी आएगी।

सेंसेक्स ने 62,615 का निचला स्तर छुआ वहीं 62,805 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 18,560 का निचला स्तर जबकि 18,634 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 43,874 का निचला स्तर तो 44,125 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.16% या 99 अंक चढ़ कर 62,725 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.21% या 38 अंक चढ़ कर 18,563 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.10% या 45 अंक गिर कर 43,944 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से 40 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 110 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से 70 अंकों का सुधार दिखा। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में सीमित दायरे में कारोबार हुआ। आज के कारोबार में आईटी शेयरों में बढ़िया खरीदारी दिखी।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बीपीसीएल (BPCL) 3.39%, एनटीपीसी (NTPC) 1.59%, एचसीएल (HCL) टेक 2.69% और इन्फोसिस 2.05% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में पावर ग्रिड 1.33%, सिप्ला 0.96%, लार्सन ऐंड टूब्रो 0.98% और टाइटन 0.82% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में पीटीसी (PTC) इंडस्ट्रीज फोकस में रहा और शेयर 20% के ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ। वहीं मैक्स इंडिया में 15.48% और डेल्हीवेरी 9.42% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। गो फैशन 4.85% नुकसान के साथ बंद हुआ। शेयर में 12% इक्विटी का सौदा हुआ जो करीब 65 लाख शेयरों के बराबर है। तेल और एक्सप्लोरेशन कंपनियों में भी आज बढ़िया खरीदारी दिखी। एचओईसी (HOEC) 6.03%, एचपीसीएल (HPCL) 4.29% और कैस्ट्रॉल इंडिया 2.88% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। ऑटो एंसिलरी शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। जय भारत मारुति 19.98% और शीला फोम 13.59% के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं केपीआई (KPI) ग्रीन एनर्जी 18.94% और गार्डेन रीच 11.22% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं गिरावट वाले शेयरों में ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज 4.50%, ऑयन एक्सचेंज 4.51%, त्रिवेणी टर्बाइन 3.93% और केआरबीएल (KRBL) लिमिटेड 3.61% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 (शेयर मंथन, 12 जून 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"