शेयर मंथन में खोजें

लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्स 418, निफ्टी 115 अंक चढ़ कर बंद

 वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में दमदार कारोबार देखा गया। लगातार पांचवें दिन डाओ जोंस मं तेजी दिखी और 190 अंक चढ़ कर बंद हुआ। एसऐंडपी (S&P) 500 और नैस्डैक अप्रैल 2022 की ऊंचाई पर बंद हुए।

 मई में महंगाई 4.9% से गिरकर 4% के स्तर पर आ गया है। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। भारतीय बाजार में आज बढ़िया खरीदारी देखने को मिली। बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी, बैंक निफ्टी के अलावा स्मॉलकैप, मिडकैप शेयरों में बढ़िया तेजी दिखी। महंगाई दो साल के निचले स्तर पर आने के अलावा आईआईपी (IIP) के आंकड़ों में भी जबर्दस्त उछाल देखने को मिला।

सेंसेक्स ने 62,777 का निचला स्तर छुआ वहीं 62,177 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 18,632 का निचला स्तर जबकि 18,729 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 43,890 का निचला स्तर तो 44,138 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.67% या 418 अंक चढ़ कर 63,143 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.62% या 115 अंक चढ़ कर 18,716 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.31% या 135 अंक चढ़ कर 44,080 पर बंद हुआ।निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 2.39%, एशियन पेंट्स 2.13%, टाइटन 2.10% और सिप्ला 2.24% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में कोटक बैंक 1.25%, एचसीएल (HCL) टेक 0.73%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 0.60% और मारुति सुजुकी 0.35% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस वाले शेयरों में मैक्रोटेक डेवलपर्स रहा जिसमें 10.73% और शोभा लिमिटेड में 4.25% तक की तेजी दिखी। इसके अलावा बिजली से टलने वाली गाड़ियों से जुड़े शेयरों में भी बढ़िया खरीदारी दिखी। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक 7.47% और जेबीएम (JBM) ऑटो 6.65% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में टाटा ग्रुप के शेयरों में बढ़िया उछाल देखने को मिला। टाटा कम्यूनिकेशन 8.11%, ट्रेट 5.66%, टाटा मोटर्स डीवीआर (DVR) 3.20% और नेल्को (NELCO) 2.31% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। इसके अलावा दूसरे चढ़ने वाले शेयरों में तानला प्लैटफॉर्म्स 16.52%, बॉम्बे बर्मा 11%, देवयानी इन्टरनेशनल 8.16% और एबी (AB) फैशन 5.02% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं गिरने वाले शेयरों में केपीआईटी (KPIT) टेक 4.33%, गरवारे हाईटेक 2.58%, इन्टरग्लोब एविएशन 2.94% और प्रिवी स्पेश्यालिटी केमिकल 0.58% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इंटरग्लोब एविएशन में दबाव की वजह प्रोमोटर की ओर से हिस्सा बिक्री की खबर थी। हालाकि कंपनी ने इस तरह की किसी खबर से इनकार किया और कहा कि हिस्सा बिक्री से जुड़ी किसी तरह की जानकारी कंपनी के पास नहीं है। 

 (शेयर मंथन, 13 जून 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"