वैश्विक बाजार से कमजोर संकेत देखने को मिले। लगातार 10 बार दरों में बढ़ोतरी के बाद यूएस फेड ने अस्थायी रोक लगाई है। ब्याज दरें बिना किसी बदलाव के 5-5.25% के दायरे में रहा। फेड के सभी 11 सदस्य इस बार दरें नहीं बढ़ाने के पक्ष में थे। हालाकि यूएस फेड ने इस साल 2 बार दरें और बढ़ने की संभावना जताई है।
यूएस फेड प्रेसिडेंट जेरोम पॉवेल ने कहा कि आगे दरों पर फैसला आर्थिक स्थिति पर निर्भर करेगा। महंगाई का खतरा अभी भी मंडरा रहा है। सख्त क्रेडिट स्थिति का अर्थव्यवस्था पर असर देखने को मिलेगा। महंगाई दर को 2% पर लाना हमारा लक्ष्य है। पॉलिसी के बाद अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। 6 दिनों की तेजी के बाद कल डाओ जोंस 230 अंक फिसला। हालाकि निचले स्तरों से 200 अंक सुधरकर डाओ जोंस बंद हुआ। यूरोप के बाजारों में कल 0.5% तक की बढ़त देखी गई। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी से कमजोर संकेत देखने को मिला। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। बाजार पर साप्ताहिक निपटान का दबाव दिखा।
सेंसेक्स ने 62,871 का निचला स्तर छुआ वहीं 63,311 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 18,669 का निचला स्तर जबकि 18,794 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 43,956 का निचला स्तर तो 44,212 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.49% या 311 अंक गिर कर 62,917 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.36% या 68 अंक गिर कर 18,688 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 1.24% या 544 अंक गिर कर 43,444 पर बंद हुआ।
बैंक निफ्टी में आज ज्यादा दबाव देखने को मिला। निफ्टी फार्मा में 1.42% और निफ्टी एफएमसीजी (FMCG) 0.54% बढ़कर बंद हुआ। निफ्टी पीएसयू (PSU) बैंक में 1.99% और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 0.76% की गिरावट देखने को मिली। आज फार्मा शेयरों में तेजी देखने को मिली।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 4.19%, डिवीज लैब 2.73%, डॉ रेड्डीज 2.22% और सिप्ला 1.99% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प 3.02%, इंडसइंड बैंक 1.98%, विप्रो 1.89% और एसबीआई (SBI) 1.74% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में फार्मा शेयर फोकस में रहे। नेक्टर लाइफसाइंसेज 19.22%, पॉली मेडिक्योर 12.94% और मोरेपन लैब 9.35% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए।
सरकारी बैंकों में अच्छा खासा दबाव देखने को मिला। पंजाब नेशनल बैंक 2.70%, केनरा बैंक 2.51% और पंजाब ऐंड सिंध बैंक में 2.83% तक की गिरावट रही। वहीं आज के कारोबार में कुछ चुनिंदा शेयरों में बढ़िया खरीदारी दिखी जिसमें जुबिलेंट इंडस्ट्रीज 19.99%, एचईजी (HEG) लिमिटेड 15.48% और किर्लॉस्कर इंडस्ट्रीज 6.26% तक चढ़ कर बंद हुए। कुछ चुनिंदा शेयरों में गिरावट देखी गई। स्पंदना स्फूर्ति 4.78%, कारट्रेड टेक 4.50%, प्रेस्टिज एस्टेट्स 4.52% और किर्लॉस्कर फेरस 4.15% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 15 जून 2023)
Add comment