शेयर मंथन में खोजें

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद

वैश्विक बाजार से अच्छे संकेत देखने को मिले। बैंक ऑफ जापान ने पॉलिसी दरों में कोई बदलाव नहीं किया। अमेरिकी बाजारों में दमदार तेजी देखने को मिली। डाओ जोंस 425 अंक उछलकर 5 महीने की ऊंचाई पर बंद हुआ।

 6 दिनों की लगातार तेजी के साथ नैस्डैक और S&P (S&P) 500 14 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। सोमवार को अमेरिकी बाजार बंद रहेंगे। यूरोप के बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखा गया। यूरोपीयन सेंट्रल बैंक (ECB) ने 0.25% से दरें बढ़ाकर 3.5% की। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की मजबूत शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से बाजार की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई।

 सेंसेक्स ने 62,957 का निचला स्तर छुआ वहीं 63,520 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 18,710 का निचला स्तर जबकि 18,865 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 43,537 का निचला स्तर तो 44,083 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.74% या 467 अंक चढ़ कर 63,384 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.74% या 138 अंक चढ़ कर 18,826 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 1.14% या 494 अंक चढ़ कर 43,938 पर बंद हुआ।सेंसेक्स, निफ्टी आज रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। आईटी को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स में हरियाली देखने को मिली।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एचडीएफसी (HDFC) लाइफ 5.43%, एसबीआई (SBI) लाइफ 3.24%, बजाज फिनसर्व 2.30% और डॉ रेड्डीज 2.32% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में विप्रो 1.97%, बजाज ऑटो 1.69%, टीसीएस (TCS) 1.29% और टेक महिंद्रा 0.40% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में कल्याण ज्वैलर्स रहा जिसमें ब्लॉक डील के बाद 14.80% का बड़ा उछाल देखने को मिला। आपको बता दें कि मार्केट के प्री-ओपन में 6.4 करोड़ शेयरों के कई सौदे हुए जो करीब 6.2% इक्विटी के बराबर हैं। वहीं आईआईएफएल (IIFL FINANCE) फाइनेंस में भी प्री-ओपन में 50 लाख शेयरों के कई सौदे हुए जो करीब 1.3% इक्विटी के बराबर हैं। ब्लॉक डील के बाद शेयर 3.15% की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसके अलावा आईसीआईसीआई (ICICI) प्रुडेंशियल में 4.23% की तेजी दिखी। नायका 4.68% की बढ़त के साथ तो बेहतर गाइडेंस के कारण अशोक लेलैंड में 4.48% की मजबूती दिखी। आज के कारोबार में तेजी वाले शेयरों में मझगांव डॉक 12.62%, आलोक इंडस्ट्रीज 9.22%, एमआरपीएल (MRPL) 7.40% और इमामी 5.59% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं गिरावट वाले शेयरों में एस्टर डीएम हेल्थकेयर 5.24%, कैपरी ग्लोबल 7.08%, पीवीआर (PVR) आयनॉक्स 3.19% और एचईजी (HEG) 3.25% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 16 जून 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"