वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार आज बंद रहेंगे। लम्बे सप्ताहंत से पहले अमेरिकी बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली। डाओ जोंस 110 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक और एसऐंडपी (S&P) 500 की 6 दिनों की तेजी पर विराम लगता दिखा।
जहां तक साप्ताहिक तौर पर अमेरिकी बाजार का सवाल है तो शानदार एक्शन देखने को मिला। पिछले हफ्ते डाओ जोंस 1.3%, एसऐंडपी (S&P) 500 2.6% तो वहीं नैस्डैक 3.3% तक चढ़ कर बंद हुआ। डाओ जोंस पर लगातार तीसरी हफ्ते साप्ताहिक बढ़त देखने को मिली। यूरोप के बाजारों में 0.5% तक की बढ़त देखी गई। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की मजबूत शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से बाजार की मजबूती के साथ शुरुआत हुई।
सेंसेक्स ने 63,048 का निचला स्तर छुआ वहीं 63,575 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 18,719 का निचला स्तर जबकि 18,881 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 43,501 का निचला स्तर तो 44,040 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.34% या 216 अंक गिर कर 63,168 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.37% या 70 अंक गिर कर 18,755 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.69% या 304 अंक गिर कर 43,634 पर बंद हुआ।
कारोबारी हफ्ते की कमजोर शुरुआत हुई है। रिकॉर्ड स्तर के करीब बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली। मिडकैप और स्मॉलकैप में मुनाफावसूली देखने को मिली। बाजार पर बैंक, एनर्जी और सरकारी शेयरों ने दबाव बनाया।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एचडीएफसी (HDFC) लाइफ 2.70%, बजाज फाइनेंस 2.50%, बजाज फिनसर्व 2.20% और टेक महिंद्रा 1.50% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज 4.40%, कोटक बैंक 1.80%, हीरो मोटोकॉर्प 1.75% और पावर ग्रिड 1.50% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में टीटागढ़ रेल सिस्टम्स 11% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। कंपनी के पास बड़ी संख्या में रेलवे सहित कई सालों के लिए बड़े ऑर्डर मिले हैं। हाल ही में लिस्टेड आईकेआईओ (IKIO) लाइटिंग 10% ,एमआरपीएल (MRPL) 10.30% और फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस 8.40% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।
अदाणी ग्रुप के शेयरों में दबाव दिखा। एनडीटीवी (NDTV) 3%, अदाणी गैस 2.20%, अंबुजा सीमेंट 1.80% और अदाणी पोर्ट्स 1.60% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें एएसएम टेक 20%, एचपीएल इलेक्ट्रिक ऐंड पावर 16%, डीसीएक्स सिस्टम्स 11% और क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण 7.40% तक के बड़े बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिली उसमें इंडोकाउंट इंडस्ट्रीज 5.50%, न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर 5.20%, मिसेज बेक्टर्स फूड 4.70% और पेटीएम 3.30% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। वहीं आजे कारोबार में प्री-ओपन में श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड में 2.6% इक्विटी का सौदा देखने को मिला जो करीब 99.2 लाख शेयरों के बराबर रहा। ब्लॉक डील के बाद शेयर 4.96% चढ़कर 1471 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 19 जून 2023)
Add comment