शेयर मंथन में खोजें

कमजोर शुरुआत के बाद निचले स्तर से शानदार सुधार के साथ बाजार बंद

वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। अमेरिकी फ्यूचर्स पर दबाव देखने को मिला। आज आने वाले अमेरिकी हाउसिंग के आंकड़ों पर सबकी नजरें टिकी है। यूरोप के बाजारों में 0.5-0.10% तक की गिरावट देखी गई।

 चीन ने 1 साल और 5 साल के लेंडिंग प्राइम रेट में 0.10% की कटौती की। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की कमजोर शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सुस्ती के साथ शुरुआत हुई।

सेंसेक्स ने 63,802 का निचला स्तर छुआ वहीं 63,440 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 18,660 का निचला स्तर जबकि 18,840 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 43,346 का निचला स्तर तो 43,824 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.25% या 159 अंक चढ़ कर 63,328 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.33% या 61 अंक चढ़ कर 18,755 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.30% या 133 अंक चढ़ कर 43,766 पर बंद हुआ।
निफ्टी निचले स्तर से करीब 55 अंक सुधरा। सेंसेक्स निचले स्तर से 520 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से 100 अंकों का सुधार दिखा।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स 3.10%, एचसीएल टेक 2.69 %, एचडीएफसी (HDFC Life) लाइफ 2.72% और पावर ग्रिड 2.45% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 1.86%, बजाज फिनसर्व 1.18%, सन फार्मा 0.96% और बीपीसीएल (BPCL) 0.69% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में सुब्रोस रहा जिसमें (Subros) 20% रहा। इसकी वजह केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का वह बयान रहा जिसमें उन्होंने ट्रकों मे ड्राइवर के केबिन में 2025 से एयर कंडीशन यानी एसी (AC) लगाना अनिवार्य कर दिया है। वहीं एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC) में ब्लॉक डील के बाद शेयर 11.39% उछला। वहीं आईआईएफएल (IIFL) सिक्योरिटीज 16.71% के भारी नुकसान के साथ बंद हुआ। आपको बता दें कि मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने नियमों के उल्लंघन के आरोप में 2 साल तक नए ग्राहक जोड़ने पर पाबंदी लगा दी है। वहीं कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में भी 3.55% की कमजोरी देखी गई।

आज के कारोबार में जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी दिखी उसमें डिशमैन कार्बोजेन 15.33%, अंबर एंटरप्राइजेज 8.29%, रिको ऑटो 12.73% और बॉम्बे डाइंग 9.17% तक चढ़ कर बंद हुआ। जिन शेयरों में आज बिकवाली देखने को मिली उसमें टिमकेन इंडिया 6.82%, आयन एक्सचेंज 4.020%, एमआरपीएल (MRPL) 3.49% और कल्याण ज्वैलर्स 3.88% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। टिमकेन इंडिया में 9.6% इक्विटी का सौदा हुआ है जो करीब 72 लाख शेयरों के करीब है।

(शेयर मंथन, 20 जून 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"