ब्रेंट के उत्पादन को जिस तरह से समय-समय पर नियंत्रित किया जा रहा है उससे इसमें ऊपर की चाल आ सकती है। दूसरी तरफ इसकी मांग सामान्य बनी हुई है, यह न बहुत ज्यादा है और न बहुत कम है। इन सारे हालात को देखते हुए लगता है कि ब्रेंट 71 से 80 डॉलर के स्तर तक एक बार जा सकता है।
इसका ट्रेंड अभी भी नीचे का ही है और जब तक ये 71 के ऊपर नहीं टिकेगा, तब तक इसमें नीचे का ट्रेंड मानकर ही चलना चाहिए। सोने पर मेरा नजरिया नहीं बदला है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2000 से 1900 डॉलर यानी 100 डॉलर के रेंज में है। ब्रेंट क्रूड के बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
(शेयर मंथन, 22 जून 2023)
Add comment