शेयर मंथन में खोजें

दायरे में कारोबार के बीच बाजार सपाट बंद

 वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। तख्तापलट की असफल कोशिश के बाद रूस में स्थिरता लौटी। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में एक बार फिर सुस्त कारोबार देखा गया। डाओ जोंस में लगातार पांचवे दिन गिरावट वाला कारोबार हुआ और आखिर में 220 अंक गिरकर बंद हुआ।

 IT शेयरों में ज्यादा बिकवाली से नैस्डैक 1% कमजोर बंद हुआ। शुक्रवार को नैस्डैक में करीब 140 अंकों की गिरावट देखने को मिली। मार्च के बाद अमेरिकी बाजारों के लिए सबसे खराब हफ्ता साबित हुआ। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की सुस्त शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में बेहद ही सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला। निफ्टी 18,700 के नीचे बंद हुआ।

सेंसेक्स ने 62,854 का निचला स्तर छुआ वहीं 63,136 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 18,647 का निचला स्तर जबकि 18,722 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 43,542 का निचला स्तर तो 43,773 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.01% या 9 अंक गिर कर 62,970 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.14% या 26 अंक चढ़ कर 18,771 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.04% या 18 अंक चढ़ कर 43,641 पर बंद हुआ।

 निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में सिप्ला 3.28%, टाटा कंज्यूमर 2.58%, हीरो मोटोकॉर्प 2.70% और महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा 1.78% तक चढ़ कर बंद हुए । निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टीसीएस (TCS) 0.83%, एनटीपीसी (NTPC) 0.96%, रिलायंस इंडस्ट्रीज ((RIL) 0.76% और कोल इंडिया 0.71% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Sec) रहा जिसमें 10.45% तक की बड़ी तेजी देखने को मिली। कंपनी के डीलिस्टिंग प्रस्ताव पर 29 जून को बोर्ड बैठक है। वहीं सरकार की ओर से सिविल इस्तेमाल के लिए ड्रोन के निर्यात को मंजूरी मिलने से जेन टेक8.45% उछला तो डीसीएम (DCM Shriram) 0.78% तक गिर कर बंद हुए। वहीं पीबी फिनटेक में भी 6.32% तक की तेजी देखी गई।

आयकर विभाग की ओर से कंपनी के ऑफिस पर सर्वे की खबर से शेयर पर दबाव दिखा और 5.74% तक गिर कर बंद हुआ। वहीं अपोलो टायर्स भी 2.92% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी दिखी उसमें स्पार्क यानी SPARC 9.08%, मझगांव डॉक 7.17%, एसजेवीएन 6.60% और जिलेट इंडिया 5.10% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं कमजोरी वाले शेयरों में क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण 4.09%,लैंडमार्क कार्स 3.58%, गॉडफ्रे फिलिप्स 3.09% और लक्ष्मी मशीन वर्क्स 2.95% तक गिर कर बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 26 जून 2023)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"