शेयर मंथन में खोजें

जुलाई सीरीज की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स, निफ्टी, बैंक निफ्टी ने नया रिकॉर्ड स्तर छुआ

 वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। पिछले 2 दिनों में अमेरिकी बाजारों की मिलीजुली चाल रही। बुधवार को 70 अंक फिसलने के बाद कल शाम डाओ जोंस पर दमदार उछाल देखने को मिला। डाओ कल 270 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ।

 बुधवार की तेजी के बाद कल नैस्डैक में सपाट कारोबार देखने को मिला। पहली तिमाही का संशोधित GDP 1.3% से बढ़ाकर 2% किया गया। यूरोप के बाजारों में सुस्ती देखने को मिली। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। आज के मजबूत कारोबार में निफ्टी, बैंक निफ्टी और सेंसेक्स ने रिकॉर्ड स्तर को छुआ। निफ्टी जहां 19200 के पार निकला तो सेंसेक्स भी 64,700 के ऊपर निकला। वहीं निफ्टी बैंक ने भी 44,787 के रिकॉर्ड स्तर को छुआ।

सेंसेक्स ने 64,068 का निचला स्तर छुआ वहीं 64,768 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 19,024 का निचला स्तर जबकि 19,202 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 44,447 का निचला स्तर तो 44,787 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 1.26% या 803 अंक चढ़ कर 64,718 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 1.14% या 217 अंक चढ़ कर 19,189 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.95% या 419 अंक चढ़ कर 44,747 पर बंद हुआ।निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एमऐंडएम 4.20%, इन्फोसिस 3.26%, सन फार्मा 2.92% और इंडसइंड बैंक 3.04% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अदाणी पोर्ट्स 2.28%, अदाणी एंटरप्राइजेज 0.58%, बजाज ऑटो 0.52% और अपोलो हॉस्पिटल 0.56% तक के मामूली नुकसान के साथ बंद हुए।

सेबी (SEBI) की ओर से म्यूचुअल फंड पर टोटल एक्सपेंस रेश्यो पर फिलहाल फैसला टालने से एएमसी (AMC) शेयरों में जमकर खरीदारी देखने को मिली। एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC) 11.98%, निप्पॉन लाइफ इंडिया 11.60% और यूटीआई एएमसी (UTI AMC) 8.19% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में कर्नाटक बैंक 10.15%, जम्मू-कश्मीर बैंक 7.92%, साउथ इंडियन बैंक 8.43% और पंजाब ऐंड सिंध बैंक 6.68% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। फार्मा शेयरों में जहां शिल्पा मेडिकेयर 15.43% और बायोकॉन 8.37% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं सेंचुरी टेक्सटाइल 7.71% और आईबी (IB) हाउसिंग फाइनेंस 6.24% तक चढ़ कर बंद हुए।

आज के कारोबार में एमसीएक्स (MCX) में भारी गिरावट देखने को मिली और शेयर 8.64% तक के भारी नुकसान के साथ बंद हुआ। शेयर में गिरावट की वजह 63 मून्स के साथ सॉफ्टवेयर सपोर्ट के बदले वसूली जाने वाली शुल्क है जो कंपनी के आय का एक बड़ा हिस्सा है। वहीं अदाणी ट्रांसमिशन 6.34%, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण ब्लॉक डील के बाद 5.89% की कमजोरी के साथ बंद हुआ। वहीं लैंडमार्क कार्स में भी 4.95% तक की कमजोरी देखी गई।

(शेयर मंथन, 30 जून 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"